पटनाः लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. सभी लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं. सभी जगह पर छठ गीत सुनाई दे रही है. छठ पूजा के समय छठ के गानों का अपना एक अलग महत्व है. इसी कड़ी में लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव अपनी सुरीली आवाजों से दो छठ गीत रिलीज कर चुकी हैं. ईटीवी ईटीवी भारत दर्शकों के लिए मनीषा श्रीवास्तव छठ गीत गाई हैं.
"सभी लोग छठ व्रत करते हैं. सभी के घरों में इस महान पर्व को बड़ी ही शुद्धता के साथ किया जाता है. गायक भी छठ महापर्व को लेकर पहले से तैयारी करते हैं. हमने अपने पारंपरिक तरीके से पारंपरिक गीत गाया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है." - मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका
हर साल नई गीत रिलीज करती है गायिकाः मनीषा श्रीवास्तव हर पर्व त्यौहार के मौके पर गीत गाती है. एक गाने की शूटिंग बनारस और दूसरी पटना में हुई. 'छठी अइली नइहर रे' गाना रिलीज अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज कर चुकी हूं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में मनीषा श्रीवास्तव छठ महापर्व के महत्व के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कहा कि मेरी जो छठी मैया की गीत है, वह बहुत कम लोग सुने होंगे. इसबार पारंपरिक तरीके से गीत को गाई हूं. मेरी कोशिश यही होती है कि कुछ अलग हर साल किया जाए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पारंपरिक गीत का विशेष महत्वः ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीषा कहती हैं कि छठ महापर्व पर पारंपरिक गीत का विशेष महत्व है. पारंपरिक गाने का कोई जोर नहीं होता है. सभी घरों में बजता है और सभी लोगों के द्वारा सुना जाता है. हमारी कोशिश रहती है कि वैसा गाना हो जो सभी लोगों को पसंद आए और सभी घरों में सुना जाए. चार दिनों तक चलने वाला इस अनुष्ठान महापर्व को लेकर मैं हर साल नया छठ गीत गाती हूं.
यह भी पढ़ेंः
जहानाबाद एसडीओ ने छठ गीत गाकर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं, देखें VIDEO
'धनी धनी छठी मैया..' से भक्तिमय हो रहे छठ घाट, भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा ने बताया पर्व का महत्व
कांच ही बांस के बहंगिया.. हनी प्रिया ने छठ गीत से जीता सबका दिल, आप भी सुनिये
अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ गीत गाकर बनाया VIDEO, दी महापर्व की शुभकामनाएं