हैदराबाद/पटनाः ऐसे तो छठ पर्व बिहार, झारखंड, यूपी, नेपाल और पड़ोसी राज्यों में मनाया जाता है, जो कि प्रवासी लोगों के कारण आज सारे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ सपरिवार मनाया जाता है. इसी क्रम में हैदराबाद में भी छठ महापर्व ( Chhath Puja 2021 In Bihar ) मनाया गया. व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति, जल, वायु और उनकी बहन छठी मईया को समर्पित है. ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन के देवताओं को बहाल करने के लिए आभार प्रकट किया जाए. यह प्रकृति पूजन है जिसमें मूर्ति का स्थान और पुरोहित की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें - Chhath Puja 2021: 'पहला अर्घ्य' हुआ संपन्न, गुरुवार को भगवान भास्कर को दिया जाएगा 'दूसरा अर्घ्य'
'बिहार एसोसिएशन द्वारा सुसज्जित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बतकुमा घाटों पर दोपहर होते ही व्रती पुरुष महिला सपरिवार सिर पर डाला लिए उमड़ पड़े. छठ पूजा के सुमधुर गीती और संगीत से सम्पूर्ण वातावरण छठमय हो गया. दिन भर व्रतियों ने पूर्ण श्रद्धा, शुद्धता, स्वच्छता और पवित्रता से तैयार प्रसाद स्वरूप ठेकुआ व चावल के लड्डू चढ़ाए. इसके अलावे सांचा और फल भी अर्पित किए गए.' -मानवेन्द्र मिश्र, अध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन हैदराबाद
बिहार एसोसिएशन हैदराबाद के महासचिव उत्तम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि तेलंगाना सरकार के आदेशानुसार जीएचएमसी द्वारा बतकुमा घाटों की स्वच्छता, गन्दे जल को निकाल कर स्वच्छ जल भराई, पुरुष-स्त्री प्रसाधनों की व्यवस्था आदि कार्य समय पर कर लिए गए थे. इनका आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे जानकारी दी कि संगठन के मुस्तैद कार्यकर्ताओं के निगरानी में व्रतियों ने सपरिवार अस्ताचलगामी सूर्य को साध्यकालीन अर्घ्य दिया.
टैंक बैंड अवस्थित बतकुमा घाट पर अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष हरेराम सिंह और कोषाध्यक्ष भरत सिंह ने सपरिवार छठ व्रत के प्रथम अध्य में सम्मिलित हुए. यह घाट बिहारियों के छठ पर्व का मुख्य केन्द्र रहा है. भवनाथ मिश्र, श्यामसुन्दर झा, प्रभाष मिश्र, अजय ओझा, हृदय नारायण झा के एम चतुर्वेदी, रिंटू ओझा, मनोज कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, बबलू ओझा, जितेंद्र सिंह (बोवेनपल्ली), संजय तिवारी, हरदेव झा आनन्द ओझा, हरिदेव झा, प्रकाश मिश्र और जीतन मिश्र ने व्यवस्था में सहयोग किया. यहाँ सांयकालीन भक्ति संगीत जागरण के आयोजन में शैलेन्द्र सुहाना, गायक महेश देशमुख और गायिका सपना ने समा बांध दिया.
उप्पल बतकुमा घाट पर सचिव रविशंकर सिंह, संयुक्त सचिव प्रभाष कुमार और उद्यमी अशोक प्रसाद सिंह ने सपरिवार छठपूजा में भाग लिया. व्यवस्था में इनकी टीम के अरविंद सिंह, पीके सिंह, एसएस पाठक, ओपी गुप्ता रामधनी, श्रीराम मौर्य, कमलेश मौर्य, सुरेश, विक्रम सिंह, मनोज साहनी, पप्पू पंडित, अजय भगत, संतोष रॉय, हरेट रॉय, भगवान सिंह, कमलेश पांडेय सुरेश सिंह आदि ने अत्यधिक सक्रियता दिखाई. यहां स्थानीय बिहारी कलाकारों ने रात्रि जागरण व भजन संगीत का आयोजन किया.
हस्मतपेट बतकुंगा घाट पर महासचिव उत्तम यादव सपरिवार उपस्थित हुए, जिनके नेतृत्व मैहरेराम यादव, दीपक यादव, मनोज यादव, जितेंद्र साहा, रणजीत शर्मा, पप्पू शर्मा, सुनील शर्मा, शिवकुमार और प्रमोद गुप्ता आदि ने व्रतियों की सुविधाओं का ध्यान रखा. जेडीमेटला सुराराम के घाट पर इस वर्ष भी छठ पर्व की उत्तम व्यवस्था की गई थी. सचिव दिनेश सिंह ने विनय तिवारी, एसके शर्मा, आरबी सिंह, शैलेंद्र सिंह, उमेश शर्मा के सहयोग से उतकुमा घाट पर दर्शनार्थियों व्रतियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई. नागौल बतकुंगा घाट पर स्थानीय पार्षद अरुणा सुरेंद्र यादव भी सम्मिलित हुईं. यहां अमरेश कुमार मौर्य, रविकुमार, अखिलेश कुमार मौर्य और विनोद कुमार ने अन्य साथियों के साथ सुचारू ढंग से घाट की सारी व्यवस्था की.
बिहार एसोसिएशन हैदराबाद के सचिव अखिलेश सिंह जो संगठन में पश्चिम हैदराबाद का दायित्व वहन करते हैं, उन्होंने एक साथ तीन बतकुमा पाट बोलाराम सूर्यमन्दिर, मियांपुर और अमीनपुर पर पूजन कराने की जिम्मेदारी लीबालाराम सूर्यमन्दिर पर विक्की, राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप सिंह, जितेंद्र पुरी और वैद्यनाथ यादव को दी थी. मियांपुर घाट पर नागेट राय, पर्मेट रॉय एमके सिंह, गणेश चौधरी, विनोद कुमार रॉय, ऋषि श्रीवास्तव, अशोक कुमार रॉय और अरविंद कुमार सिंह ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई. अमीनपुर के उतकुमा पाट पर गोपाल साह, बीके मिश्र, प्रेमशंकर सिंह और अविनाश सिंह को हर्ष के साथ सक्रिय पाया गया. नालगडला घाट पर छठ पूजन की घाट व्यवस्था अजय आनन्द और राजीव सिंह ने अन्य साथियों के साथ की. रणजीत कुमार शुक्ला, मुकेश सिंह और उजेश सिंह ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गच्छीबीली बतकुमा घाट पर छठ पूजन आयोजन की देखरेख की.
यह भी पढ़ें- छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व