पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समाप्त हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर पहुंच कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठपूजा के अंतिम दिन सभी छठव्रतियों ने घण्टो गंगा नदी में तप किया. इस मौके पर उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर मंगल कामना के साथ छठपूजा की समाप्ति की गई. भगवान सूर्य की लालिमा देख गंगा नदी में तप कर रहे छठवर्तियों का मन आस्था और विश्वास से जाग उठा.
सीसीटीवी की थी कड़ी नजर
वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय का भी प्रबंध किया गया था. इसके साथ ही सीसीटीवी और लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था थी.
शुद्धता का होता है खास ख्याल
मालूम हो कि छठ पूजा के मनाने के पीछे पौराणिक कथा है. इसे श्रद्धालु बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दौरान अर्घ्यदान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. पूरे घाट में मेले जैसा नजारा देखने को मिला. कार्तिक छठ की तरह चैती छठ भी चार दिनों तक मनाया जाता है. चैती छठ पूजा में शुद्धता का खास ध्यान रखा जाता है.