पटना: उगते सूर्य अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है. पटना में गंगा घाटों पर सूर्य की लाली को देखते ही छठ व्रतियों ने उत्साहित होकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर परिवार और देश में सुख-शांति की कामना की.
ये भी पढ़ें: दरभंगाः उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ 4 दिवसीय छठ महापर्व, व्रतियों में दिखा काफी उत्साह
महापर्व का समापन
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया गया. इस दौरान छठ व्रती महिलाएं छठी मइया और भगवान सूर्य से मंगल कामना की.
ढ़ोल-नगाड़ों के साथ घाट पहुंची महिलाएं
ढ़ोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ सभी छठ व्रती महिला गंगा घाट पहुंचीं. इस दौरान महिलाएं पारम्परिक तरीके से पूजा करके गीतों के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हुए देखीं गईं.