ETV Bharat / state

छपरा शराब कांड की राज्यसभा में गूंज, सुशील मोदी बोले- 'शराब माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं'

Bihar Hooch Tragedy बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में शराबबंदी के दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है. इस बीच, छपरा शराब कांड की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी छपरा शराब कांड पर सवाल उठाया. पढ़ें पूरी खबर

छपरा जहरीली शराब से मौत पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान
छपरा जहरीली शराब से मौत पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 4:16 PM IST

छपरा जहरीली शराब से मौत पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान

नई दिल्ली/पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत (Chhapra Spurious Liquor Case) का आंकड़ा 40 पार जा चुका है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. वहीं छपरा शराब कांड की गूंज राज्यसभा पहुंच गई है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने नीतीश कुमार से सवाल (Sushil Kumar Modi attacked Nitish Kumar) किए हैं और पूछा है कि शराब माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?.

ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराब कांड: छपरा डीएम ने की 26 मौतों की पुष्टि, अब तक 51 गिरफ्तारी

'शराबबंदी की असफलता पर माफी मांगे नीतीश': सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार पूरे बिहार को पुलिस राज में बदल देना चाहते हैं. जब बिहार में शराबबंदी लागू की गई तो इतनी बड़ी संख्या में लोग क्यों शराब पीकर मर रहे हैं. क्यों इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल जा रहे हैं. बीजेपी हमेशा से शराबबंदी के पक्ष में रही है. लेकिन इसकी समीक्षा किए जाने की जरूरत है. नीतीश को खुद इस असफलता का जिम्मा अपने ऊपर लेकर माफी मांगना चाहिए.

''नीतीश जिस तरीके से विधानसभा के अंदर तुम-ताम पर उतर आए, अपने गुस्से का इजहार किया यह अत्यंत अशोभनीय है. इस मुद्दे को जब हमलोगों ने संसद में राज्यसभा के अंदर उठाया तो आधे घंटे के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी गई. हम बिहार में शराबबंदी के पक्ष में हैं. इसकी समीक्षा किए जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री को इस असफलता को अपने ऊपर लेकर बीजेपी के विधायकों से क्षमा याचना करनी चाहिए''- सुशील कुमार मोदी, राज्य सभा सांसद, बीजेपी

जिला प्रशासन ने की है 26 मौतों की पुष्टि: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध पदार्थ पीने से 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि 10 लोग इलाज करा रहे हैं. इनमें 2 लोगों की हालत बेहद चिंताजनक होने की वजह से उन्हें रेफर किया गया है. पुलिस की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. अब तक इस मामले में 692 लीटर नकली शराब के साथ ही 51 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

छपरा जहरीली शराब कांड: बिहार के सारण जिले में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. ये मौतें मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई हैं. वहीं, शराब कांड में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए SDPO का ट्रांसफर, थानाध्यक्ष और कांस्टेबल को किया सस्पेंड कर दिया है.

छपरा जहरीली शराब से मौत पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान

नई दिल्ली/पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत (Chhapra Spurious Liquor Case) का आंकड़ा 40 पार जा चुका है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. वहीं छपरा शराब कांड की गूंज राज्यसभा पहुंच गई है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने नीतीश कुमार से सवाल (Sushil Kumar Modi attacked Nitish Kumar) किए हैं और पूछा है कि शराब माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?.

ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराब कांड: छपरा डीएम ने की 26 मौतों की पुष्टि, अब तक 51 गिरफ्तारी

'शराबबंदी की असफलता पर माफी मांगे नीतीश': सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार पूरे बिहार को पुलिस राज में बदल देना चाहते हैं. जब बिहार में शराबबंदी लागू की गई तो इतनी बड़ी संख्या में लोग क्यों शराब पीकर मर रहे हैं. क्यों इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल जा रहे हैं. बीजेपी हमेशा से शराबबंदी के पक्ष में रही है. लेकिन इसकी समीक्षा किए जाने की जरूरत है. नीतीश को खुद इस असफलता का जिम्मा अपने ऊपर लेकर माफी मांगना चाहिए.

''नीतीश जिस तरीके से विधानसभा के अंदर तुम-ताम पर उतर आए, अपने गुस्से का इजहार किया यह अत्यंत अशोभनीय है. इस मुद्दे को जब हमलोगों ने संसद में राज्यसभा के अंदर उठाया तो आधे घंटे के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी गई. हम बिहार में शराबबंदी के पक्ष में हैं. इसकी समीक्षा किए जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री को इस असफलता को अपने ऊपर लेकर बीजेपी के विधायकों से क्षमा याचना करनी चाहिए''- सुशील कुमार मोदी, राज्य सभा सांसद, बीजेपी

जिला प्रशासन ने की है 26 मौतों की पुष्टि: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध पदार्थ पीने से 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि 10 लोग इलाज करा रहे हैं. इनमें 2 लोगों की हालत बेहद चिंताजनक होने की वजह से उन्हें रेफर किया गया है. पुलिस की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. अब तक इस मामले में 692 लीटर नकली शराब के साथ ही 51 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

छपरा जहरीली शराब कांड: बिहार के सारण जिले में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. ये मौतें मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई हैं. वहीं, शराब कांड में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए SDPO का ट्रांसफर, थानाध्यक्ष और कांस्टेबल को किया सस्पेंड कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.