ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'बिहार में अराजक स्थिति, कार्यवाही करें राज्यपाल'- विजय सिन्हा का महागठबंधन पर हमला

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:22 PM IST

पटना में रोजगार के मसले पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मार्च किया था और उसे दौरान लाठी चार्ज हुआ था. इस लाठी चार्ज में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा ने बिहार सरकार को घेरने में जुट गई. पढ़ें, विस्तार.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटना: बिहार में भ्रष्टाचार और विधि व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार सवाल उठ रही है. भाजपा महागठबंधन सरकार में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने का भी आरोप लगाती रही है. भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर है. भाजपा की ओर से सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है. बिहार सरकार की कथित नाकामियों के खिलाफ भाजपा हमलावर है. पार्टी लगातार आंदोलन भी चला रही है.

इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan Govt One year : 'पहली कलम से 10 लाख नौकरी का वादा का हवा हवाई'.. विजय सिन्हा

"नीतीश सरकार ने लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदल दिया है जो सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है. उसके खिलाफ या तो लाठी चलाई जाती है या फिर मुकदमों में फंसाया जाता है. राज्य के हालात जंगलराज से भी बदतर हैं. राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि पूरे मामले को संज्ञान में लें और कार्रवाई करें."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

महागठबंधन सरकार पर हमलाः राजधानी पटना में रोजगार के मसले पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मार्च किया था और उसे दौरान लाठी चार्ज हुआ था. इस लाठी चार्ज में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा ने बिहार सरकार को घेरने में जुट गई. राज्य के अंदर बढ़ रही आपराधिक घटना और 20 लाख लोगों को रोजगार देने के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को लगातार घेर रही है. राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा हमलावर है.

सरकार घेरने के लिए भाजपा कर रही आंदोलनः पार्टी सरकार को घेरने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रही है. कई मोर्चों पर घेरने की तैयारी कर चुकी है. बिहार विधान मंडल दल के नेता विजय सिंहा ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में जंगल राज जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं और आम जनता कराह रही है.

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटना: बिहार में भ्रष्टाचार और विधि व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार सवाल उठ रही है. भाजपा महागठबंधन सरकार में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने का भी आरोप लगाती रही है. भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर है. भाजपा की ओर से सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है. बिहार सरकार की कथित नाकामियों के खिलाफ भाजपा हमलावर है. पार्टी लगातार आंदोलन भी चला रही है.

इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan Govt One year : 'पहली कलम से 10 लाख नौकरी का वादा का हवा हवाई'.. विजय सिन्हा

"नीतीश सरकार ने लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदल दिया है जो सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है. उसके खिलाफ या तो लाठी चलाई जाती है या फिर मुकदमों में फंसाया जाता है. राज्य के हालात जंगलराज से भी बदतर हैं. राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि पूरे मामले को संज्ञान में लें और कार्रवाई करें."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

महागठबंधन सरकार पर हमलाः राजधानी पटना में रोजगार के मसले पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मार्च किया था और उसे दौरान लाठी चार्ज हुआ था. इस लाठी चार्ज में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा ने बिहार सरकार को घेरने में जुट गई. राज्य के अंदर बढ़ रही आपराधिक घटना और 20 लाख लोगों को रोजगार देने के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को लगातार घेर रही है. राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा हमलावर है.

सरकार घेरने के लिए भाजपा कर रही आंदोलनः पार्टी सरकार को घेरने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रही है. कई मोर्चों पर घेरने की तैयारी कर चुकी है. बिहार विधान मंडल दल के नेता विजय सिंहा ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में जंगल राज जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं और आम जनता कराह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.