ETV Bharat / state

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, बाहर निकलने से पहले जान लें रूट - पटना न्यूज

देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले रूट चार्ट जरूर पढ़ लें..

पटना में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
पटना में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:31 PM IST

पटना: गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव मंगलवार सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. फेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड) तक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कारकेड और इनके परिवार के सदस्यों के वाहनों और रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट/विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: गांधी मैदान में होगा राजकीय समारोह, 51 स्थानों पर दण्डाधिकारी और पुलिस की तैनाती.. इस गेट से मिलेगी इंट्री

पटना में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन: चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर/नीचे से उत्तर गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा. मीठापुर (जीपीओ) गोलम्बर ऊपर/नीचे से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी. आर ब्लॉक गोलम्बर ऊपर/नीचे से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं आएगा.

बेली रोड पर भी हुआ ये बदलाव: बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस लाईन तिराहा से कोई भी व्यवसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी. वहीं से पश्चिम वापस चली जाएगी.

रेलवे जंक्शन से आने-जाने के रास्ते में परिवर्तन: पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाली ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें मुड़कर एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगी. वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा- भट्टाचार्या मोड़-सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली- दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सीडीए गोलम्बर- गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जाएगी और इसी मार्ग से वापस होगी.

सुबह 7 बजे से नया रूट चार्ट: पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो/ई-रिक्शा आदि) मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आएंगे और वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जाएंगे. मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह परिवर्तन लागू रहेगा.

पटना: गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव मंगलवार सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. फेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड) तक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कारकेड और इनके परिवार के सदस्यों के वाहनों और रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट/विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: गांधी मैदान में होगा राजकीय समारोह, 51 स्थानों पर दण्डाधिकारी और पुलिस की तैनाती.. इस गेट से मिलेगी इंट्री

पटना में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन: चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर/नीचे से उत्तर गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा. मीठापुर (जीपीओ) गोलम्बर ऊपर/नीचे से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी. आर ब्लॉक गोलम्बर ऊपर/नीचे से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं आएगा.

बेली रोड पर भी हुआ ये बदलाव: बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस लाईन तिराहा से कोई भी व्यवसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी. वहीं से पश्चिम वापस चली जाएगी.

रेलवे जंक्शन से आने-जाने के रास्ते में परिवर्तन: पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाली ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें मुड़कर एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगी. वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा- भट्टाचार्या मोड़-सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली- दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सीडीए गोलम्बर- गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जाएगी और इसी मार्ग से वापस होगी.

सुबह 7 बजे से नया रूट चार्ट: पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो/ई-रिक्शा आदि) मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आएंगे और वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जाएंगे. मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह परिवर्तन लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.