पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. जिसमें एयरपोर्ट और बेली रोड जाने वाले वाहनों के रूटों में बदलाव किया गया है. वहीं बुधवार को द्रोपदी मुर्मू का आगमन हुआ है. आज गुरुवार को वह पटना के एम्स जाएंगी और दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. जिसे लेकर कई यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. सड़क पर ट्रैफिल पुलिस के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी नजर आ रहे हैं.
एयरपोर्ट जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल: बता दें कि आज 19 अक्टूबर को 07:00 बजे पूर्वाह्न से 09:30 बजे पूर्वाह्न तक एवं दोपहर 12:00 बजे से 14:00 बजे तक की अवधि में ये बदलाव देखने को मिलेंगे. पटेल गोलंबर होते हुए हवाई अड्डा जाने वाले वाहन नेहरू पथ से डुमरा टीओपी से अथवा जगदेवपथ रोड से फुलवारी जेल होते हुए जा सकते हैं. वहीं वाहनों में सामान्य वाहनों का प्रवेश एवं निकास पटना हवाई अड्डा गेट नंबर-02 से होगा.
गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंची राष्ट्रपति: बुधवार को द्रौपदी मुर्मू पटना पहुंची हैं और वहां से राज भवन और राजभवन से बापू सभागार पहुंची. जहां से फिर राज भवन पहुंची और राजभवन से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका. वहीं उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर आम जनता से भी मुलाकात की. इसी कड़ी में आज वो पटना के एम्स जाएंगी जिसको लेकर यातायात रूटों में कई बदलाव किए गए हैं.