पटना: जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह (Lalan Singh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही पार्टी ने रणनीति में बदलाव के संकेत देने शुरू कर दिए हैं. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल (PM Material) बताने के साथ ही बीजेपी के खिलाफ जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. वहीं, नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात कर अपने मंसूबे भी जाहिर कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- PM मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'
साल 2024 के लोकसभा चुनाव की पटकथा अभी से ही लिखी जाने लगी है और प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी (Prime Minister candidature) को लेकर दावेदारी का दौर भी शुरू हो गया है. अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता गोलबंदी में भी जुट गए हैं. नीतीश कुमार को भी प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा माना जा रहा है और पार्टी के नेता दावे भी कर रहे हैं. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार ने ओमप्रकाश चौटाला के साथ मुलाकात की और उनके साथ राजनीतिक मसलों पर गुफ्तगू भी हुई.
उधर, नीतीश कुमार के 'बड़े भाई' आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सक्रियता भी बढ़ गई है. लालू ने सोमवार को यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान इन नेताओं के बीच देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श किया गया.
इधर पीएम उम्मीदवारी पर उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बीजेपी खेमे में बेचैनी है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुमत होना चाहिए, केवल गुण होने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी नित्यानंद राय और संजय जायसवाल सरीखे कई नेता सीएम पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री हमारे समर्थन से नीतीश कुमार हैं.
"केवल पीएम मैटिरियल होने से कोई प्रधानमंत्री नहीं हो जाता है. मैटिरियल तो हर दल में होता है, लेकिन जनता पीएम और सीएम बनाती है और गठबंधन यह तय करता है"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें- 'नीतीश PM मैटिरियल': सम्राट चौधरी की JDU को दो टूक- देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं
वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने मैंडेट बिहार के विकास के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में वह सभी गुण हैं, जो एक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार में होने चाहिए और नीतीश कुमार को उनकी क्षमता को लेकर सम्मानित भी किया जा चुका है.
"17 लोकसभा सीट हम लड़ते हैं तो प्रधानमंत्री के दावेदार कैसे हो जाएंगे, लेकिन नीतीश कुमार में योग्यता और गुणवत्ता पर कौन सवाल खड़ा कर सकता है "- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी, मांझी और सहनी बतायें, नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं'
पीएम उम्मीदवारी पर छिड़ी इस बहस को लेकर राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का मानना है कि देश में प्रधानमंत्री पद को लेकर एक चेहरे की तलाश हो रही है. माहौल को भांपते हुए जेडीयू नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं, लालू-मुलायम की मुलाकात और फिर नीतीश कुमार की ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात इस बात को तस्दीक करती है कि 2024 चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने खोज शुरू कर दी है.
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के पीएम हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं.'