ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले LJP ने बदला पैंतरा, चिराग पासवान के रुख से पशोपेश में JDU - बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान

लोजपा के तल्ख तेवर और बयान से एनडीए में दरार की संभावना लग रही है. हालांकि जेडीयू नेता इस पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे हैं.

bihar assembly election
bihar assembly election
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:24 PM IST

पटनाः कोरोना संकटकाल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच लोजपा नेता चिराग पासवान के बयान के बाद एनडीए में सब ठीक नहीं होने के संकेत मिल रहे हैं. चिराग पासवान के बयान में जेडीयू को लेकर तल्खी दिख रही है. हालांकि बीजेपी चिराग के रुख को गठबंधन विरोधी नहीं मानती है.

पार्टी को मजबूत करने में जुटी लोजपा
लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा है. लेकिन चिराग पासवान के बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. चिराग लगातार बयानबाजी से जेडीयू को मुश्किल में डाल रहे हैं. लोजपा सुप्रीमो ने पार्टी के बैठक के दौरान अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव किसी पार्टी के एजेंडे पर नहीं लड़ा जाएगा. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के जरिए हम चुनाव में जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

नाराज चल रहे हैं चिराग
गठबंधन के स्वरूप को लेकर भी चिराग ने कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति में तैयार रहने को कहा है. दरअसल चिराग पासवान की उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं. राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद मनोनयन पर लोजपा अध्यक्ष की नजर है और एक सीट पर वो अपना वाजिब हक मानते हैं. लेकिन इस पर सहमति नहीं बनने के चलते चिराग नाराज हैं. इसके अलावा वे हर जिले में विधानसभा की एक सीट भी चाहते हैं.

जेडीयू नेताओं ने साधी चुप्पी
लोजपा के रुख में जितनी तल्खी दिख रही है उससे जेडीयू नेता पशोपेश में हैं और प्रतिक्रिया देने से बचना चाहते हैं. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की लोकप्रियता और जेडीयू का वोट बैंक लगातार बढ़ रहा है. हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का दाग नहीं है और एनडीए में कोई विवाद नहीं है.

Patna
मंत्री नीरज कुमार

बीजेपी के बयान में नरमी
चिराग पासवान को लेकर तल्ख टिप्पणी करने वाले बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान के बयान में भी नरमी आई है. संजय पासवान का कहना है कि चिराग पासवान पार्टी लाइन पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और छोटी पार्टियों को हिस्सेदारी चाहिए होती है. लिहाजा राजनीतिक तौर पर बयान बाजी की जाती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग हो जाएंगे.

Patna
बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान

चुनाव में एनडीए का समीकरण
बता दें कि अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हाल में लोजपा के बदले तेवर और सुर से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे महाठबंधन में शामिल हो सकते हैं. अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का समीकरण क्या होगा?

पटनाः कोरोना संकटकाल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच लोजपा नेता चिराग पासवान के बयान के बाद एनडीए में सब ठीक नहीं होने के संकेत मिल रहे हैं. चिराग पासवान के बयान में जेडीयू को लेकर तल्खी दिख रही है. हालांकि बीजेपी चिराग के रुख को गठबंधन विरोधी नहीं मानती है.

पार्टी को मजबूत करने में जुटी लोजपा
लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा है. लेकिन चिराग पासवान के बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. चिराग लगातार बयानबाजी से जेडीयू को मुश्किल में डाल रहे हैं. लोजपा सुप्रीमो ने पार्टी के बैठक के दौरान अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव किसी पार्टी के एजेंडे पर नहीं लड़ा जाएगा. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के जरिए हम चुनाव में जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

नाराज चल रहे हैं चिराग
गठबंधन के स्वरूप को लेकर भी चिराग ने कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति में तैयार रहने को कहा है. दरअसल चिराग पासवान की उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं. राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद मनोनयन पर लोजपा अध्यक्ष की नजर है और एक सीट पर वो अपना वाजिब हक मानते हैं. लेकिन इस पर सहमति नहीं बनने के चलते चिराग नाराज हैं. इसके अलावा वे हर जिले में विधानसभा की एक सीट भी चाहते हैं.

जेडीयू नेताओं ने साधी चुप्पी
लोजपा के रुख में जितनी तल्खी दिख रही है उससे जेडीयू नेता पशोपेश में हैं और प्रतिक्रिया देने से बचना चाहते हैं. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की लोकप्रियता और जेडीयू का वोट बैंक लगातार बढ़ रहा है. हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का दाग नहीं है और एनडीए में कोई विवाद नहीं है.

Patna
मंत्री नीरज कुमार

बीजेपी के बयान में नरमी
चिराग पासवान को लेकर तल्ख टिप्पणी करने वाले बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान के बयान में भी नरमी आई है. संजय पासवान का कहना है कि चिराग पासवान पार्टी लाइन पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और छोटी पार्टियों को हिस्सेदारी चाहिए होती है. लिहाजा राजनीतिक तौर पर बयान बाजी की जाती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग हो जाएंगे.

Patna
बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान

चुनाव में एनडीए का समीकरण
बता दें कि अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हाल में लोजपा के बदले तेवर और सुर से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे महाठबंधन में शामिल हो सकते हैं. अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का समीकरण क्या होगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.