पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक हलचल कम नहीं हो रहा है. लोजपा के सांसद चंदन सिंह और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार की मुलाकात से हलचल बढ़ी हुई है. लोजपा सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है तो वहीं कन्हैया कुमार मंत्री अशोक चौधरी से मिले हैं. लेकिन जदयू का कहना है कि यह राजनीतिक मुलाकात नहीं है, और हमारी नजर किसी पर नहीं है. बल्कि सब की नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके काम पर जरूर है.
ये भी पढ़ें- 'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त'
मुख्यमंत्री और मंत्री से कोई भी मिल सकता है
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लोजपा के सांसद और कन्हैया कुमार की मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा कि इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए. मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है और बिहार के सांसद हैं. चंदन सिंह अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिले होंगे. वहीं कन्हैया कुमार बिहार का लड़का है, देश में भी चर्चा में रहे हैं. अशोक चौधरी ने भी साफ कर दिया है कि यह राजनीतिक मुलाकात नहीं है. ऐसे में इन मुलाकातों पर किसी तरह की राजनीतिक कयास लगाना सही नहीं है.
सवालों के दिए जवाब
इस सवाल पर कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहे हैं. ऐसे में उनके सांसद नीतीश कुमार से मिलते हैं तो कयास लगेंगे ही. निखिल मंडल ने कहा मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है.
इस सवाल पर कि क्या लोजपा नेताओं पर जदयू की नजर है. निखिल मंडल ने कहा कि हम लोगों की नजर किसी पर नहीं है लेकिन दूसरे दल के लोगों की नजर नीतीश कुमार और उनके कार्य पर जरूर है.
निकाले जा रहे हैं सियासी मायने
कन्हैया कुमार प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं. ऐसे में अशोक चौधरी से उनकी मुलाकात के सियासी मायने जरूर निकाले जा रहे हैं. साथ ही सहयोगी बीजेपी इस मुलाकात से नाराज हो सकती है. हालांकि जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल सफाई देते हुए कह रहे हैं कि इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना कोई विरोधी और सपोर्ट की बात नहीं है. कन्हैया कुमार अपने जरूरी कार्य से मिले होंगे.