पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 3 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और बांका जिले के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- अगले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर हिस्सों में चल सकती है धूल भरी आंधी
चल सकती है तेज हवा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन 3 जिलों के अधिकांश भागों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इन चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा बिहार तथा पश्चिमी बंगाल से होते हुए असम तक जा रही है. इसके कारण बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी है.
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी, कहा- यहां नहीं है रोजगार, फिर जाएंगे वापस