पटना: बिहार पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों (Full Information About Criminal On Chakra App) का सुराग तलाशने के लिए एक नए तरह का खास ऐप 'चक्र ऐप' की शुरुआत की है. काफी दिनों से इस ऐप को बनाने का कार्य चल रहा था, जिसको पूरा कर लिया गया है और साल के आखिर में इसे लांच किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
बिहार पुलिस अब हाइटेक (HI-TECH Bihar Police) हो चुकी है. ऐप के माध्यम से अपराधियों के बारे में पुलिस को आसानी से कहीं से भी सूचना (Bihar All Criminal History) मिल सकती है. इस चक्र ऐप में 5 लाख अपराधियों का 10 वर्षों का डाटा अपलोड किया गया है. ऐप के जरिये एक क्लिक में पूरी हिस्ट्री अपराधियों की प्राप्त होगी. इतना ही नहीं अपराधियों के घर का पता से लेकर उनका हुलिया तक ऐप बताएगा. जैसे किसी अपराधी की हाइट 6 फीट है तो, ऐसी स्थिति में भी संबंधित इलाके के 6 फीट हाइट वाले अपराधियों का पूरा ब्यौरा पुलिस के सामने आ जाएगा. इस ऐप के बारे में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (Police Headquarters ADG On Chakra App) ने जानकारी देते हुए बताया कि, अपराधियों को पकड़ने में यह ऐप मददगार (Bihar Police Chakra App) साबित होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी ! धड़ल्ले से हो रही बिक्री, खाकी तक तस्करी में संलिप्त
"चक्र ऐप बिहार पुलिस ने तैयार किया है. इसमें डाटा आना शुरू हो चुका है. करीब 5 लाख से ज्यादा डाटा आ चुका है. सभी थानों को इस ऐप से जोड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक और बाकी पुलिसकर्मियों को भी जोड़ा गया है. अपराधियों से संबंधित सभी जानकारी एक जगह पर मिलेगी. इस ऐप ने कार्य करना शुरू कर दिया है.अपराधियों के खिलाफ अभियान में तकनीक के माध्यम से बिहार पुलिस आगे बढ़ रही है".-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
बिहार के करीबन 2000 पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल फोन से इस ऐप को जोड़ा जा चुका है, जिसमें थानेदार से लेकर सभी जिले के एसपी शामिल हैं. इस ऐप को बनाने में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस एप की मॉनिटरिंग बिहार विशेष सशस्त्र बल के आईजी एमआर नायक कर रहे हैं. इस ऐप पर किसी भी अपराधी का डेटा देख सकते है. पुलिस की गश्ती के दौरान अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो पुलिस पदाधिकारी उस व्यक्ति की फोटो खींच कर इस एप्लीकेशन में सर्च कर सकते हैं. अगर उसका कोई आपराधिक इतिहास रहा है और उसका नाम पुलिस रिकार्ड में दर्ज है तो तत्काल उसका ब्यौरा मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा.
यही नहीं जमानत पर जेल से बाहर आने वाले अपराधी के बारे में भी पुलिस इस ऐप के जरिए उन पर नजर रख सकेगी. कुल मिलाकर बात करें तो इस चक्र ऐप के माध्यम से अपराधियों, उनकी गतिविधियों पर पुलिस आसानी से नजर रख सकती है. जिससे कहीं ना कहीं बिहार में अपराध पर लगाम लगाया जा सकेगा.
इस चक्र ऐप की खासियत यह है कि, इस पर राज्य जिला और शहर के हिसाब से भी अपराधियों का ब्यौरा देखा जा सकता है. साल 2005 से लेकर साल 2020 तक के अपराधियों का डाटा अपलोड किया गया है. आने वाले दिनों में इस ऐप से अन्य पुलिसकर्मियों को भी जोड़ा जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP