ETV Bharat / state

पटना: शरद यादव के संबोधन के दौरान नहीं दिखे लोग, खाली रह गई कुर्सियां

शरद यादव ने कहा कि क्योंकि मैं अंतिम में बोलता हूं तो मुझे सुनने के लिए लोग बचे नहीं रह जाते हैं. भूख प्यास के कारण लोग बाहर निकल जाते हैं और सभागार खाली हो जाता है.

patna
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:54 AM IST

पटना: महागठबंधन की ओर से लोहिया की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन की एकजुटता देखने को मिली. जीतन राम मांझी, शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई कद्दावर नेता इसमें शिरकत करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान जब शरद यादव मंच से सभा को संबोधित करने पहुंचे तो कुर्सियां खाली दिखीं.

patna
सभा को संबोधित करते शरद यादव

लोहियावादी नेता है शरद यादव
बता दें कि समाजवादी नेता शरद यादव 70 की उम्र पार कर चुके हैं. शरद यादव को लोहियावादी नेता माना जाता है. लेकिन जब यही लोहियावादी नेता सभा को संबोधित करने पहुंचे तो पूरे बापू सभागार में 10 से 15 लोग ही उपस्थित दिखे. बाकी का पूरा सभागार खाली पड़ा रहा.

patna
खाली कुर्सियां

'अंतिम में बोलता हूं तो सुनने के लिए लोग नहीं बचते'
वहीं, खाली सभागार को देखकर शरद यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्योंकि मैं अंतिम में बोलता हूं तो मुझे सुनने के लिए लोग बचे नहीं रह जाते हैं. भूख प्यास के कारण लोग बाहर निकल जाते हैं और सभागार खाली हो जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बचे रहते हैं और पूरा भाषण सुनते हैं वह ही हमारे पक्के सिपाही हैं.

लोहिया की पुण्यतिथि पर सभा को संबोधित करते शरद यादव

मनाई गई लोहिया की पुण्यतिथि
गौरतलब है कि पटना के बापू सभागार में शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हुए.

पटना: महागठबंधन की ओर से लोहिया की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन की एकजुटता देखने को मिली. जीतन राम मांझी, शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई कद्दावर नेता इसमें शिरकत करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान जब शरद यादव मंच से सभा को संबोधित करने पहुंचे तो कुर्सियां खाली दिखीं.

patna
सभा को संबोधित करते शरद यादव

लोहियावादी नेता है शरद यादव
बता दें कि समाजवादी नेता शरद यादव 70 की उम्र पार कर चुके हैं. शरद यादव को लोहियावादी नेता माना जाता है. लेकिन जब यही लोहियावादी नेता सभा को संबोधित करने पहुंचे तो पूरे बापू सभागार में 10 से 15 लोग ही उपस्थित दिखे. बाकी का पूरा सभागार खाली पड़ा रहा.

patna
खाली कुर्सियां

'अंतिम में बोलता हूं तो सुनने के लिए लोग नहीं बचते'
वहीं, खाली सभागार को देखकर शरद यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्योंकि मैं अंतिम में बोलता हूं तो मुझे सुनने के लिए लोग बचे नहीं रह जाते हैं. भूख प्यास के कारण लोग बाहर निकल जाते हैं और सभागार खाली हो जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बचे रहते हैं और पूरा भाषण सुनते हैं वह ही हमारे पक्के सिपाही हैं.

लोहिया की पुण्यतिथि पर सभा को संबोधित करते शरद यादव

मनाई गई लोहिया की पुण्यतिथि
गौरतलब है कि पटना के बापू सभागार में शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हुए.

Intro:राजधानी पटना के बापू सभागार में महागठबंधन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लोहिया के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन के कई कद्दावर नेता पहुंचे थे जीतन राम मांझी शरद यादव उपेंद्र कुशवाहा तेजस्वी यादव सरीखे नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत किया लेकिन जब शरद यादव बोलने उठे तो कुर्सियां खाली हो गई


Body:समाजवादी नेता शरद यादव 70 की उम्र पार कर चुके हैं और शरद यादव को लोहिया वादी भी माना जाता है लोहिया की स्मृति में बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन शरद यादव जब बोलने उठे तो बापू सभागार कि ज्यादातर कुर्सियां खाली हो गई कुछ 1 लोग मंच के इर्द-गिर्द खड़े थे


Conclusion:शरद यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्योंकि मैं अंतिम में बोलता हूं तो मुझे सुनने के लिए लोग बचे नहीं रह जाते हैं भूख प्यास के कारण लोग बाहर निकल जाते हैं लेकिन जो भी लोग बचे रहते हैं वह हमारे पक्के सिपाही हैं. ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.