पटना: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में टॉप कर देशभर में बिहार का नाम रोशन करने वाले कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council ) में सम्मानित किया जाएगा. बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा
बिहार विधान परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अजीत रंजन ने बताया कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) 6 अक्टूबर को यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को सम्मानित करेंगे. विधान परिषद स्थित सभागार में दोपहर 3 बजे उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
शुभम कुमार चाहते हैं कि उनको बिहार कैडर ही मिले ताकि वो अपने राज्य के लिए काम कर सकें. उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि गांव के लोगों के विकास के लिए काम करें. अगर उन्हें रूरल डेवलपमेंट (ग्रामीण विकास) के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला तो यह उनका सौभाग्य होगा. शुभम अभी महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज की ट्रेनिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने यूपीएससी टॉपर शुभम को ट्वीट कर दी बधाई
शुभम के पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं, जबकि मां गृहणी हैं. वे बताते हैं कि जब वे आईआईटी बॉम्बे में ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में थे, तब एक प्रेरणा मिली कि यूपीएससी ज्वाइन करूं और लोगों के लिए काम करूं. यूपीएससी में मिली सफलता से बहुत अच्छा लग रहा है.
आपको बताएं कि यूपीएससी के मेन 2020 फाइनल परीक्षा में अव्वल आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी शुभम को बधाई दी थी. सीएम से मिली शुभकामनाओं पर शुभम ने कहा था, 'आज मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मुझे जो लोग बधाई दे रहे हैं मैं उनका शुक्रगुजार हूं.'