ETV Bharat / state

CRPF कमांडेंट की मां के गले से छीनी चेन, CCTV में कैद हुई घटना, देखें VIDEO

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के कमांडेंट की मां के गले से चेन छीन ली (CRPF commandants Mother) गई. ये वारदात तब हुई जब वो मॉर्निंग वॉक करके घर की ओर लौट रहीं थीं. उनके अपार्टमेंट के बाहर ही चेन स्नेचर्स ने वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 2:32 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली CRPF के कमांडेंट अमित कुमार की मां चेन स्नेचर्स की शिकार हो (Chain Snatching in patna) गईं. उनके गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार फरार हो गए. चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसी सबूत के आधार पर आरोपी चेन स्नेचर्स को ढूंढ रही है.

ये भी पढ़ें- पटना के बिहटा में बालू उठाव को लेकर हिंसक झड़प, दो की मौत की खबर

कमाण्डेन्ट की माँ के गले से छीनी चैन: वारदात के बारे में कमांडेंट की मां बताती हैं कि वो शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के जगदेव पथ पर मॉर्निंग वॉक कर रहीं थीं. जब वो अपने अपार्टमेंट लौट रहीं थी तभी पहले से घात लगाए चेन स्नेचर्स ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली. दूसरा युवक थोड़ी दूरी पर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. चेन लूटकर आरोपी बदमाश फरार हो गया.

''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के दौरान सीसीटीवी विजुअल में साफ तौर से दिख रहा है कि काले रंग का हाफ पेंट पहने और उजले टी-शर्ट पहने एक युवक अपार्टमेंट के अंदर पहले धीरे-धीरे आता है. उसके बाद दौड़ कर वह महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकलता है. हालांकि घटना के बाद महिला काफी घबरा गईं और इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दीं, जानकारी मिलते ही परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी तब जाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले का अनुसंधान शुरू किया है''- रामशंकर सिंह, थाना प्रभारी, शास्त्रीनगर

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: पटना में कोढ़ा गैंग और चेन स्नेचर्स (Kodha gang and chain snatchers in Patna) का लगातार उत्पात बढ़ता जा रहा है. पुलिस छानबीन और जांच के नाम पर इन आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस बार मामला हाई प्रोफाइल होने और सीसीटीवी में फुटेज रिकॉर्ड होने के बावजूद पुलिस आरोपी चेन स्नेचर्स तक नहीं पहुंच पा रही है. देखना ये है कि आखिर शास्त्रीनगर पुलिस इस मामले में कब तक चेन छीनने वालों पर शिकंजा कसती है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली CRPF के कमांडेंट अमित कुमार की मां चेन स्नेचर्स की शिकार हो (Chain Snatching in patna) गईं. उनके गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार फरार हो गए. चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसी सबूत के आधार पर आरोपी चेन स्नेचर्स को ढूंढ रही है.

ये भी पढ़ें- पटना के बिहटा में बालू उठाव को लेकर हिंसक झड़प, दो की मौत की खबर

कमाण्डेन्ट की माँ के गले से छीनी चैन: वारदात के बारे में कमांडेंट की मां बताती हैं कि वो शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के जगदेव पथ पर मॉर्निंग वॉक कर रहीं थीं. जब वो अपने अपार्टमेंट लौट रहीं थी तभी पहले से घात लगाए चेन स्नेचर्स ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली. दूसरा युवक थोड़ी दूरी पर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. चेन लूटकर आरोपी बदमाश फरार हो गया.

''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के दौरान सीसीटीवी विजुअल में साफ तौर से दिख रहा है कि काले रंग का हाफ पेंट पहने और उजले टी-शर्ट पहने एक युवक अपार्टमेंट के अंदर पहले धीरे-धीरे आता है. उसके बाद दौड़ कर वह महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकलता है. हालांकि घटना के बाद महिला काफी घबरा गईं और इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दीं, जानकारी मिलते ही परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी तब जाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले का अनुसंधान शुरू किया है''- रामशंकर सिंह, थाना प्रभारी, शास्त्रीनगर

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: पटना में कोढ़ा गैंग और चेन स्नेचर्स (Kodha gang and chain snatchers in Patna) का लगातार उत्पात बढ़ता जा रहा है. पुलिस छानबीन और जांच के नाम पर इन आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस बार मामला हाई प्रोफाइल होने और सीसीटीवी में फुटेज रिकॉर्ड होने के बावजूद पुलिस आरोपी चेन स्नेचर्स तक नहीं पहुंच पा रही है. देखना ये है कि आखिर शास्त्रीनगर पुलिस इस मामले में कब तक चेन छीनने वालों पर शिकंजा कसती है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.