ETV Bharat / state

विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, जनता को बरगलाने की कर रहे कोशिश- अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कभी कृषि कानून तो कभी बिहार के बजट को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं.

central minister ashwini chaubey
central minister ashwini chaubey
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 3:11 PM IST

पटना: बिहार में विपक्ष लगातार नए कृषि कानून, शराबबंदी और आने वाले बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहता है. विपक्ष कहीं न कहीं सरकार के नीति को फेल बताती रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि विपक्ष का आरोप निराधार है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की

"नए कृषि कानून में ऐसे प्रावधान हैं, जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कभी शराबबंदी, कभी डीजल पेट्रोल के भाव और कभी बिहार बजट को लेकर गलत बयान बाजी करते हैं. जबकि सच्चाई यही है कि केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार हो, इस तरह का बजट पेश करेगी, जिससे जनता का कल्याण हो"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

जनता से किया वादा हुआ पूरा
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार है और जो कमिटमेंट हमने बिहार की जनता से किया है निश्चित तौर पर उसको हम लोग मिलकर पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: बेतिया: राज्यसभा सांसद ने महिला खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का किया वितरण

"अभी तक कोई ऐसा कमिटमेंट नहीं हुआ, जिसे हमारी सरकार ने पूरा नहीं किया है. बिहार में लोगों से हमने जो वायदे किए हैं, उसको पूरा करेंगे और बिहार का विकास लगातार होते रहेगा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए मुद्दा विहीन विपक्ष किसी न किसी मुद्दे को लेकर जनता को बरगलाने की कोशिश करती है. लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से सतर्क है. वह विपक्ष के झांसे में नहीं आ सकती"- अश्विनी चौबे केंद्रीय मंत्री

पटना: बिहार में विपक्ष लगातार नए कृषि कानून, शराबबंदी और आने वाले बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहता है. विपक्ष कहीं न कहीं सरकार के नीति को फेल बताती रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि विपक्ष का आरोप निराधार है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की

"नए कृषि कानून में ऐसे प्रावधान हैं, जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कभी शराबबंदी, कभी डीजल पेट्रोल के भाव और कभी बिहार बजट को लेकर गलत बयान बाजी करते हैं. जबकि सच्चाई यही है कि केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार हो, इस तरह का बजट पेश करेगी, जिससे जनता का कल्याण हो"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

जनता से किया वादा हुआ पूरा
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार है और जो कमिटमेंट हमने बिहार की जनता से किया है निश्चित तौर पर उसको हम लोग मिलकर पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: बेतिया: राज्यसभा सांसद ने महिला खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का किया वितरण

"अभी तक कोई ऐसा कमिटमेंट नहीं हुआ, जिसे हमारी सरकार ने पूरा नहीं किया है. बिहार में लोगों से हमने जो वायदे किए हैं, उसको पूरा करेंगे और बिहार का विकास लगातार होते रहेगा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए मुद्दा विहीन विपक्ष किसी न किसी मुद्दे को लेकर जनता को बरगलाने की कोशिश करती है. लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से सतर्क है. वह विपक्ष के झांसे में नहीं आ सकती"- अश्विनी चौबे केंद्रीय मंत्री

Last Updated : Feb 21, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.