पटना: केंद्रीय श्रमिक संगठनों की राज्य इकाई द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालय और कार्यस्थल पर 23 सितंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का आयोजन किया जाएगा. श्रमिक संगठन के अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह ने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों ने मिल कर इस प्रदर्शन का आह्वान किया है.
सरकार दे रही है पूंजीपतियों का साथ
श्रमिक संगठन के अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र का निजीकरण कर रही है जिससे मजदूरों, किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को भी काफी परेशानी हो रही. सरकार को गरीब, मजदूर, किसान से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ पूंजीपतियों के हाथ में सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को देना चाहती है.
निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन
वहीं गणेश शंकर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और राष्ट्रीय संपत्ति, श्रम अधिकारियों, नौकरियों, मजदूरी और आजीविका को बचाने के लिए हमने यह फैसला लिया है कि आगामी 23 सितंबर को हम राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाएंगे. उस दिन रेल का चक्का जाम करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम रेल के पटरी पर अपनी जान भी दे देंगे लेकिन निजीकरण नहीं होने देंगे.