पटनाः बिहार से बाहर फंसे छात्र और प्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाने के लिए राजनीतिक पार्टियां एक तरफ जोर पकड़ी हुई थी. तो वहीं, विपक्षी दल लगातार सरकार पर दबाव भी बना रही थी. बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया कि स्पेशल ट्रेन चलाकर प्रवासी मजदूर और छात्रों को उनके राज्य में भेजा जाएगा.
बिहार सरकार की मांग को केंद्र सरकार ने किया पूरा
सरकार के फैसले के बाद बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मांग कर रहे थे कि बिहार के लोगों को उनके राज्य में लाने के लिए सरकार लॉक डाउन नियम में संशोधन करें और उन्हें स्पेशल ट्रेन के माध्यम से ही उनके राज्य में भेजे. नीतीश कुमार की मांग पर ही केंद्र सरकार ने यह मंजूरी दी.
पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से बाहर फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों के लिए राज्य सरकार को 2 हजार बस देने की भी घोषणा की थी. साथ ही मजदूर दिवस के मौके पर प्रवासी मजदूर और छात्रों के लिए नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेताओं ने 2 घंटे का उपवास किया था.
बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
इस सवाल को लेकर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन देखा है कि विपक्षी दल के नेता उपवास किए है. आरजेडी नेताओं का हाल यह है कि वह लोग सिर्फ जग हंसाई करवाना चाहते हैं, जो हमारी समस्या है. कुछ पर विपक्ष के नेता कुछ बोलते नहीं है. यदि तेजस्वी यादव को चिंता होती, तो लॉक डाउन के दौरान जो लोग फंसे थे उनको खाना खिलाते, पानी पिलाते या उनके बीच मास्क बटवाते, तो माना जाता कि वह गरीबों के हमदर्द हैं.