ETV Bharat / state

सुधरेगा NH का हाल, केंद्र सरकार ने बिहार के लिए आवंटित किए 2828 करोड़ रुपए - सुधरेगा NH का हाल

नंदकिशोर यादव ने बताया कि पहले से स्वीकृत 326 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथों के अलावा कुल 609 किलोमीटर नेशनल हाईवे का उन्नयन कार्य होगा. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जिन राष्ट्रीय उच्च पथ पर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है.

नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:44 PM IST

पटना: बिहार के राष्ट्रीय उच्च पथों के लिए केंद्र सरकार ने राशि आवंटन कर दिया है. साल 2019-20 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के अनुसार 935 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का इसी राशि से विकास कार्य किया जाएगा. इसमें 577 किलोमीटर लंबाई की सड़क का विकास प्रधानमंत्री पैकेज के तहत होगा.

दरअसल, बिहार में एनएच की खराब स्थिति को लेकर कई बार केंद्र पर निशाना साधा जाता रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपये की राशि देने के साथ लोगों के सवाल पर विराम लगा दिया है. इस राशि से बक्सर, रोहतास, भभुआ, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, कटिहार और सीतामढ़ी जिले की सड़कों का नाम शामिल है.

मंत्री ने दी जानकारी
नंदकिशोर यादव ने बताया कि पहले से स्वीकृत 326 किलोमीटर नेशनल हाईवे के अलावा कुल 609 किलोमीटर नेशनल हाईवे का विकास कार्य होगा. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जिन राष्ट्रीय उच्च पथ पर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, वो निम्नलिखित है:

PATNA
जल्द बदलेगी सड़कों की तस्वीर
  • एनएच 120 बिक्रमगंज से डुमराव के 50 किलोमीटर लंबाई के लिए 205 करोड़ रुपये दिए गए
  • एनएच 333 ए बरबीघा, शेखपुरा, जमुई, झाझा, सिमुलतला, बांका और पंजवारा खंड के 179 किलोमीटर लंबे सड़क के लिए 900 करोड़ दिए गए
  • एनएच 330 ए बक्सर, चौसा, मोहनिया पथ के 70 किलोमीटर लंबाई के लिए 255 करोड़ दिए गए
  • एनएच 122 बी हाजीपुर, महनार, बछवाड़ा पथ के 55 किलोमीटर लंबाई के लिए 155 करोड़ रुपये
  • एनएच 133 ई भागलपुर-ढाका मोड़ हंसडीहा पथ के 60 किलोमीटर लंबाई के लिए 122 करोड़ रुपये
  • एनएच 527 ई रोसड़ा-दरभंगा पथ के 47 किलोमीटर के लिए 160 करोड़ रुपये
  • एनएच 333 सी सरवन-चकाई पथ के 16 किलोमीटर लंबाई के लिए 3 करोड़ रुपये
  • 327 एडी सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज के 11 किलोमीटर लंबाई के लिए 25 करोड़
  • एनएच 131 ए मनिहारी अमदाबाद पथ के 33 किलोमीटर लंबाई के लिए 190 करोड़
  • एनएच 322 मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा पथ के 56 किलोमीटर लंबाई के लिए 317 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं

यह भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली के लिए 19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, ये रही पूरी जानकारी

योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति
नंदकिशोर यादव के अनुसार सभी योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के एनएच पर मंडलों की ओर से किया जाना है. इन योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति की सभी कार्रवाई पूर्ण कर निविदा प्राप्त कर लिए जाने का निर्देश सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को दे दिया गया है.

पटना: बिहार के राष्ट्रीय उच्च पथों के लिए केंद्र सरकार ने राशि आवंटन कर दिया है. साल 2019-20 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के अनुसार 935 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का इसी राशि से विकास कार्य किया जाएगा. इसमें 577 किलोमीटर लंबाई की सड़क का विकास प्रधानमंत्री पैकेज के तहत होगा.

दरअसल, बिहार में एनएच की खराब स्थिति को लेकर कई बार केंद्र पर निशाना साधा जाता रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपये की राशि देने के साथ लोगों के सवाल पर विराम लगा दिया है. इस राशि से बक्सर, रोहतास, भभुआ, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, कटिहार और सीतामढ़ी जिले की सड़कों का नाम शामिल है.

मंत्री ने दी जानकारी
नंदकिशोर यादव ने बताया कि पहले से स्वीकृत 326 किलोमीटर नेशनल हाईवे के अलावा कुल 609 किलोमीटर नेशनल हाईवे का विकास कार्य होगा. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जिन राष्ट्रीय उच्च पथ पर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, वो निम्नलिखित है:

PATNA
जल्द बदलेगी सड़कों की तस्वीर
  • एनएच 120 बिक्रमगंज से डुमराव के 50 किलोमीटर लंबाई के लिए 205 करोड़ रुपये दिए गए
  • एनएच 333 ए बरबीघा, शेखपुरा, जमुई, झाझा, सिमुलतला, बांका और पंजवारा खंड के 179 किलोमीटर लंबे सड़क के लिए 900 करोड़ दिए गए
  • एनएच 330 ए बक्सर, चौसा, मोहनिया पथ के 70 किलोमीटर लंबाई के लिए 255 करोड़ दिए गए
  • एनएच 122 बी हाजीपुर, महनार, बछवाड़ा पथ के 55 किलोमीटर लंबाई के लिए 155 करोड़ रुपये
  • एनएच 133 ई भागलपुर-ढाका मोड़ हंसडीहा पथ के 60 किलोमीटर लंबाई के लिए 122 करोड़ रुपये
  • एनएच 527 ई रोसड़ा-दरभंगा पथ के 47 किलोमीटर के लिए 160 करोड़ रुपये
  • एनएच 333 सी सरवन-चकाई पथ के 16 किलोमीटर लंबाई के लिए 3 करोड़ रुपये
  • 327 एडी सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज के 11 किलोमीटर लंबाई के लिए 25 करोड़
  • एनएच 131 ए मनिहारी अमदाबाद पथ के 33 किलोमीटर लंबाई के लिए 190 करोड़
  • एनएच 322 मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा पथ के 56 किलोमीटर लंबाई के लिए 317 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं

यह भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली के लिए 19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, ये रही पूरी जानकारी

योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति
नंदकिशोर यादव के अनुसार सभी योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के एनएच पर मंडलों की ओर से किया जाना है. इन योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति की सभी कार्रवाई पूर्ण कर निविदा प्राप्त कर लिए जाने का निर्देश सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को दे दिया गया है.

Intro:पटना-- बिहार के राष्ट्रीय उच्च पथों के लिए वर्ष 2019 20 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपए आवंटित किया है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अनुसार 935 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का इस राशि से उन्नयन कार्य किया जाएगा इसमें 577 किलोमीटर लंबाई की सड़क का उन्नयन प्रधानमंत्री पैकेज के तहत होगा।


Body: बिहार में एनएच की खराब स्थिति को लेकर कई बार केंद्र पर निशाना साधा जाता है लेकिन अब केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपए एनएच के उन्नयन कार्य के लिए राशि आवंटित की है। इस राशि से बक्सर, रोहतास, भभुआ , शेखपुरा , जमुई , बांका, भागलपुर, वैशाली , समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, कटिहार और सीतामढ़ी जिले की सड़कों का उन्नयन कार्य किया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अनुसार पूर्व से स्वीकृत 326 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथों के अतिरिक्त कुल 609 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथों का उन्नयन कार्य होगा।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जिन राष्ट्रीय उच्च पथ पर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है उसमें एनएच 120 बिक्रमगंज से डुमराव के 50 किलोमीटर लंबाई के लिए 205 करोड रुपए
एनएच 333a बरबीघा शेखपुरा जमुई झाझा सिमुलतला बांका पंजवारा खंड के 179 किलोमीटर लंबाई के सड़क के लिए ₹900 करोड़
nh330a बक्सर चौसा मोहनिया पथ के 70 किलोमीटर लंबाई के लिए 255 करोड़
एनएच 122 बी हाजीपुर महनार बछवारा पथ के 55 किलोमीटर लंबाई के लिए 155 करोड रुपए
एनएच 133 ई भागलपुर ढाका मोर हंसडीहा पथ के 60 किलोमीटर लंबाई के लिए 122 करोड रुपए
एनएच 527 ई रोसरा दरभंगा पथ के 47 किलोमीटर के लिए 160 करोड रुपए
एनएच 333 सी सरवन चकाई पथ के 16 किलोमीटर लंबाई के लिए 3 करोड़ रुपए
327 एडी सरायगढ़ लालगंज गणपतगंज के 11 किलोमीटर लंबाई के लिए 25 करोड़
nh-131 ए मनिहारी अमदाबाद पथ के 33 किलोमीटर लंबाई के लिए 190 करोड़ और
एनएच 322 मुसरीघरारी समस्तीपुर दरभंगा पथ के 56 किलोमीटर लंबाई के लिए 317 करोड रुपए आवंटित किया गया है।


Conclusion:नंदकिशोर यादव के अनुसार सभी योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के एनएच पर मंडलों द्वारा किया जाना है इन योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति की सभी कार्रवाई पूर्ण कर निविदा प्राप्त कर लिए जाने का निर्देश सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को दे दिया गया है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.