पटना: बिहार के राष्ट्रीय उच्च पथों के लिए केंद्र सरकार ने राशि आवंटन कर दिया है. साल 2019-20 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के अनुसार 935 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का इसी राशि से विकास कार्य किया जाएगा. इसमें 577 किलोमीटर लंबाई की सड़क का विकास प्रधानमंत्री पैकेज के तहत होगा.
दरअसल, बिहार में एनएच की खराब स्थिति को लेकर कई बार केंद्र पर निशाना साधा जाता रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार ने 2828 करोड़ रुपये की राशि देने के साथ लोगों के सवाल पर विराम लगा दिया है. इस राशि से बक्सर, रोहतास, भभुआ, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, कटिहार और सीतामढ़ी जिले की सड़कों का नाम शामिल है.
मंत्री ने दी जानकारी
नंदकिशोर यादव ने बताया कि पहले से स्वीकृत 326 किलोमीटर नेशनल हाईवे के अलावा कुल 609 किलोमीटर नेशनल हाईवे का विकास कार्य होगा. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जिन राष्ट्रीय उच्च पथ पर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, वो निम्नलिखित है:
- एनएच 120 बिक्रमगंज से डुमराव के 50 किलोमीटर लंबाई के लिए 205 करोड़ रुपये दिए गए
- एनएच 333 ए बरबीघा, शेखपुरा, जमुई, झाझा, सिमुलतला, बांका और पंजवारा खंड के 179 किलोमीटर लंबे सड़क के लिए 900 करोड़ दिए गए
- एनएच 330 ए बक्सर, चौसा, मोहनिया पथ के 70 किलोमीटर लंबाई के लिए 255 करोड़ दिए गए
- एनएच 122 बी हाजीपुर, महनार, बछवाड़ा पथ के 55 किलोमीटर लंबाई के लिए 155 करोड़ रुपये
- एनएच 133 ई भागलपुर-ढाका मोड़ हंसडीहा पथ के 60 किलोमीटर लंबाई के लिए 122 करोड़ रुपये
- एनएच 527 ई रोसड़ा-दरभंगा पथ के 47 किलोमीटर के लिए 160 करोड़ रुपये
- एनएच 333 सी सरवन-चकाई पथ के 16 किलोमीटर लंबाई के लिए 3 करोड़ रुपये
- 327 एडी सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज के 11 किलोमीटर लंबाई के लिए 25 करोड़
- एनएच 131 ए मनिहारी अमदाबाद पथ के 33 किलोमीटर लंबाई के लिए 190 करोड़
- एनएच 322 मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा पथ के 56 किलोमीटर लंबाई के लिए 317 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं
यह भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली के लिए 19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, ये रही पूरी जानकारी
योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति
नंदकिशोर यादव के अनुसार सभी योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के एनएच पर मंडलों की ओर से किया जाना है. इन योजनाओं के लिए मार्च 2020 तक स्वीकृति की सभी कार्रवाई पूर्ण कर निविदा प्राप्त कर लिए जाने का निर्देश सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को दे दिया गया है.