पटना: सबसे बड़े शिक्षा समूह में शुमार श्री चैतन्य द्वारा समर्थित इंफिनिटी लर्न अब बिहार (Infinity Learn In Patna) में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है. इस शिक्षा समूह के द्वारा राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में एनईईटी, जेईई, साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नॉलेज हब कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रहा है. रविवार को इसका उद्घाटन हो रहा है. इसकी जानकारी संस्थापक निदेशक सीमा बोपन्ना और सीईओ उज्जवल सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.
ये भी पढ़ें - किशनगंज के स्कूलों में जुमे को छुट्टी क्यों?.. शिक्षा मंत्री बोले- DEO से मागी है रिपोर्ट
क्या है श्री चैतन्य समूह: इन्फिनिटी लर्न के सीईओ उज्जवल सिंह (Infinity Learn Ceo Ujjawal Singh) ने बताया कि श्री चैतन्य देश का सबसे बड़ा शिक्षा समूह है और देश के कई राज्यों में इसके 800 से अधिक स्कूल और कोचिंग सेंटर इत्यादि हैं, लेकिन बिहार में अब तक इसकी उपस्थिति नहीं रही है. हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी जिलों में हमारा एक स्कूल हो. लेकिन इससे पहले मेडिकल इंजीनियरिंग और ओलंपियाड के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नॉलेज हब नाम से कोचिंग सेंटर शुरू किया जा रहा है.
टारगेट बैच भी होगा: पटना के बोरिंग रोड इलाके में कक्षा 6 से 12 वीं स्टैंडर्ड के लिए कोचिंग की सुविधा रहेगी वहीं एक बैच टारगेट ग्रुप का भी होगा यानीं कि नीट और जेईई की तैयारी भी होगी जिन्होंने 12वीं पास कर ली है. उन्होंने बताया कि उनके यहां बच्चों को बेस्ट सिक्योरिटी द्वारा साइंस और मैथमेटिक्स का बेहतर ज्ञान देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था: उज्जवल सिंह ने बताया कि छात्रों को उनके यहां सीखने का एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. जो बच्चे अव्वल करेंगे उनके लिए स्कॉलरशिप (Scholarship in Infinity Learn) की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होनें यह भी बताया कि आने वाले दिनों में बिहार के सभी जिलों में वह अपना एक ही स्कूल खोलना चाहते हैं और स्कूल में बच्चों के हर टैलेंट को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान दिया जाता है. बच्चों को साइंस और मैथमेटिक्स का बेहतर ज्ञान देने के साथ जो बच्चे दूसरे क्षेत्र में रुचि रखते हैं उन्हें उस क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का काम किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी : बोले गुलाम रसूल बलियावी- 'इसमें गलत क्या?