ETV Bharat / state

भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता - कोरोना काल

दिल्ली दौरे पर आए बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह भव्य होगा. उन्होंने राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता दिया है, उम्मीद है कि सभी लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations of Bihar Assembly) में आने का निमंत्रण दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में स्पीकर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी मैंने न्योता दिया है, वह भी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि तमाम गणमान्य शरीक होंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण

विजय सिन्हा ने कहा कि 20 या 21 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. एक-दो दिन के अंदर में तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बिहार की संस्कृति की झांकियां पेश की जाएंगी. यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा. इस दौरान राष्ट्रपति सभी विधायकों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, पूर्व विधान पार्षद और मौजूदा विधान पार्षद मौजूद रहेंगे.

विजय सिन्हा से बातचीत

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 को पहली बैठक हुई थी. बिहार विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों से भरा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने अपने नाम के आगे लगाया इंजीनियर, अब कहलाएंगे Er. विजय कुमार सिन्हा.. जानें क्यों

बता दें कोरोना काल (Corona Period) के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं बनाया जा सका था. कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. ऐसे में शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बिहार विधानसभा का 100 साल का जो इतिहास (100 Years History of Bihar Assembly) रहा है, उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए की जा रही है.

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations of Bihar Assembly) में आने का निमंत्रण दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में स्पीकर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी मैंने न्योता दिया है, वह भी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि तमाम गणमान्य शरीक होंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण

विजय सिन्हा ने कहा कि 20 या 21 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. एक-दो दिन के अंदर में तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बिहार की संस्कृति की झांकियां पेश की जाएंगी. यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा. इस दौरान राष्ट्रपति सभी विधायकों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, पूर्व विधान पार्षद और मौजूदा विधान पार्षद मौजूद रहेंगे.

विजय सिन्हा से बातचीत

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 को पहली बैठक हुई थी. बिहार विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों से भरा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने अपने नाम के आगे लगाया इंजीनियर, अब कहलाएंगे Er. विजय कुमार सिन्हा.. जानें क्यों

बता दें कोरोना काल (Corona Period) के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं बनाया जा सका था. कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. ऐसे में शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बिहार विधानसभा का 100 साल का जो इतिहास (100 Years History of Bihar Assembly) रहा है, उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.