पटना: बिहार में जनगणना 15 मई से शुरू होगी. इसके इसके लिए साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. प्रदेश में जनगणना कार्य को लेकर तैयारियां शुरू हैं.
जनगणना संचालन निदेशालय के बिहार ब्रांच की ओर से पहले फेज में जिलाधिकारी और जिले के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब एडीएम स्तर से अधिकारियों के प्रशिक्षण की दिया जा रहा है. वे जिले में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे.
यह भी पढ़ें-'होम्योपैथी में है कोरोना का शर्तिया इलाज, बस लीजिए ये गोली और ड्रॉप'
एक अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में जनगणना कार्य के लिए लगभग तीन से साढ़े तीन लाख कर्मचारी लगाये जाएंगे, जो पहले फेज का काम डेढ़ माह में पूरा करेंगे. गौरतलब है कि बिहार में एनपीआर के तहत जनगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें-पुष्पम प्रिया की पार्टी को मिला पहला सदस्य, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले किसान ने ज्वाइन किया 'प्लूरल्स'