पटना: एशिया कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज की है. लोग हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले छक्के से मिली जीत से काफी उत्साहित हैं. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमी देर रात से ही जीत का जश्न मना रहे हैं. फैंस ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर पटाखे फोड़कर एशिया कप में मिली भारत की जीत का जश्न मनाया.
Ind vs Pak मैच में खेलेंगे ये 22 खिलाड़ी, रोहित व कोहली के लिए यादगार हो सकता है मैच
पूरे बिहार में जीत का जश्न: एशिया कप 2022 के मुकाबले में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन देकर ऑलआउट कर दिया. इसके जवाब में अपने कैरियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गये.
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में भारत के इस मैच के जीते जाने की खुशी का माहौल बना हुआ है. पटना के क्रिकेट प्रेमी नौजवानों ने अंधेरे रात में भी डाक बंगला चौराहा पर पहुंचकर हाथ में लिए तिरंगा के साथ भारत की जीत की खुशियां मनाई. इस खुशी में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. लोगों के जुटे हुजुम में खुद भी क्रिकेट की कोचिंग लेने वाले खिलाड़ी पार्थ (7 साल) ने बताया कि हमलोग भारतीय टीम के जीत से काफी उत्साहित हैं. हार्दिक पांड्या का अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी लाजवाब लग रहा था. वहीं बच्चे ने भी आतिशबाजी का आनंद उठाया.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022, भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला
जीत की खुशी से लोगों में काफी उत्साह: भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा एशिया कप जीतने के बाद पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे दर्जनों युवाओं ने फुलझड़ियां और पटाखे फोड़ कर भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को धूल चटाई जाने की खुशी मनाई है. वही पटना के डाक बंगला चौराहे पर पटाखा फोड़ रहे युवाओं ने बताया है कि कुछ दिन पहले ही भारत के हर एक नागरिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया था और उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एशिया कप में हराकर भारत का मान बढ़ाया है.