पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी कार्यालय में जदयू के कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं. जदयू के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं और गुलाल लगा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लेकर भी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
जदयू कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और इसलिए एक दूसरे को कल से ही गुलाल लगा रहे हैं और मिठाई खिला रहे हैं. वहीं बुधवार की सुबह से जदयू कार्यालय में हलचल है पार्टी के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है.
जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल
वहीं महिलाएं भी जश्न मनाने में पीछे नहीं हैं महिलाओं का दावा है कि नीतीश कुमार के राज में महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को ही वोट किया है. एनडीए की जीत के बाद मंगलवार से ही पार्टी कार्यालय में आतिशबाजी भी छोटे थे और जमकर ढोलक ही बजे थे और आज भी कार्यकर्ता अपनी खुशी जाहिर करने में लगे हैं. जदयू को कम सीट मिलने से पार्टी के कार्यकर्ता निराश जरूर हैं लेकिन इसे जाहिर नहीं होने दे रहे हैं.
सरकार का गठन पर सब की नजर
इस बार जदयू के कई मंत्री भी चुनाव हार गए हैं. चुनाव हारने वाले जदयू मंत्रियों में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह भी शामिल है. वहीं एनडीए को बहुमत मिलने के बाद सरकार का गठन होना है और उस पर चर्चा भी हो रही है. सब की नजर भी उसी पर है.