ETV Bharat / state

Modi Cabinet Expansion: RCP सिंह मोदी कैबिनेट में शामिल, JDU कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल - उमेश कुशवाहा

जेडीयू (JDU) कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में शामिल हुए हैं. आरसीपी सिंह का नाम जैसे ही शपथ लेने के लिए बुलाया गया, पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:25 PM IST

पटना: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार (Modi Cabinet Expansion) में बिहार से इस बार जदयू (JDU) भी शामिल हुआ है. जेडीयू कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मंत्री पद की शपथ ली है. जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) को देखने के लिए खास इंतजाम किया था.

ये भी पढ़ें- पहले IAS, फिर JDU अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बने RCP, ऐसा रहा सफर

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. आरसीपी सिंह का नाम जैसे ही शपथ लेने के लिए बुलाया गया. पार्टी नेताओं ने आरसीपी सिंह जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.

जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल

महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि ''आज पार्टी के लिए और हम महिलाओं के लिए भी खास दिन है, क्योंकि पहली बार पार्टी में 33% आरक्षण राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ही दिया है. आरसीपी सिंह आज केंद्र में मंत्री बने हैं. यह हम लोगों के लिए विशेष महत्व का दिन है.''

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ''हम लोग आज बहुत खुश हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाने और मिठाई खिलाने का भी दौर शुरू हुआ. आतिशबाजी भी जमकर हुई.''

ये भी पढ़ें- पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब केन्द्र में बने मंत्री

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के रहने वाले यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह यानी राम चंद्र प्रसाद सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) अभी जनता दल यूनाइटेड के कप्तान हैं और अब आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन गए हैं. वे नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. साल 1998 से ही वे सीएम से जुड़े हुए हैं. पहले कुशल प्रशासनिक अधिकारी के बाद अब वे कुशल राजनीतिज्ञ भी अब बन चुके हैं.

पटना: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार (Modi Cabinet Expansion) में बिहार से इस बार जदयू (JDU) भी शामिल हुआ है. जेडीयू कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मंत्री पद की शपथ ली है. जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) को देखने के लिए खास इंतजाम किया था.

ये भी पढ़ें- पहले IAS, फिर JDU अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बने RCP, ऐसा रहा सफर

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. आरसीपी सिंह का नाम जैसे ही शपथ लेने के लिए बुलाया गया. पार्टी नेताओं ने आरसीपी सिंह जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.

जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल

महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि ''आज पार्टी के लिए और हम महिलाओं के लिए भी खास दिन है, क्योंकि पहली बार पार्टी में 33% आरक्षण राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ही दिया है. आरसीपी सिंह आज केंद्र में मंत्री बने हैं. यह हम लोगों के लिए विशेष महत्व का दिन है.''

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ''हम लोग आज बहुत खुश हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाने और मिठाई खिलाने का भी दौर शुरू हुआ. आतिशबाजी भी जमकर हुई.''

ये भी पढ़ें- पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब केन्द्र में बने मंत्री

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के रहने वाले यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह यानी राम चंद्र प्रसाद सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) अभी जनता दल यूनाइटेड के कप्तान हैं और अब आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन गए हैं. वे नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. साल 1998 से ही वे सीएम से जुड़े हुए हैं. पहले कुशल प्रशासनिक अधिकारी के बाद अब वे कुशल राजनीतिज्ञ भी अब बन चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.