पटना: जिले के पालीगंज प्रखंड स्थित नगवा गांव में शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता बिरजा प्रसाद यादव की उनके पैतृक आवास पर पहली पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने उनके आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया.
पुण्यतिथि समारोह में बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नन्द किशोर कुशवाहा ने उनके आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके समाज में किए गए कार्यों को लोगों के बीच व्यक्त किया. इस मौके पर मौजूद नेताओं ने समाजिक कार्यकर्ता के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
इस मौके पर मौजूद रहे कई नेता
इस मौके पर गांव के लोगों ने समाज के प्रति उनके कार्यों को याद किया. वहीं, समारोह में पालीगंज के बीजेपी नेता डॉ. अशोक कुमार वर्मा, चन्द्र सेन वर्मा, सुग्रीव शर्मा, जिला पार्षद अरविंद कुशवाहा और बंगाल किसान प्रकोष्ठ प्रभारी सह बीजेपी नेता रविरंजन शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.