पटना: राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. दो दिन के भीतर लूट की चार घटनाओं ने पुलिसिया दावों की पोल खोल कर रख दी है. ताजा मामले में पीरबहोर थाना अंतर्गत एनी बेसेंट रोड में दिनदहाडे़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर डेयरी एजेंट से ढाई लाख रुपए लूट लिए.
लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी एसपी विनय तिवारी और पीरबहोर थाने पुलिस टीम जांच में जुट गई है. वहीं, लूट की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों ने लूट की और फरार हो निकले. भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की वारदात ने सनसनी मचा दी है.
युवक ने की अपराधियों को पकड़ने की कोशिश
जिस समय अपराधी लूट की इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे. उसी दौरान उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो गिर पड़े. वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन इनके इरादे देख सभी पीछे हट गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वहां मौजूद एक युवक ने (पीली शर्ट वाले) उनकी बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही उसने चाबी निकालनी चाही बाइक को चला रहे युवक ने उसे आंखें दिखा दी और वो पीछे हट गया. इस मामले में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की है.
जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एनी बेसेंट रोड के रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि एक बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. वहीं, मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने दावा किया है कि इस घटना में सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच करती हुई दिख रही है.
लूट की दो बड़ी वारदातें
- दीघा में शनिवार की देर रात करीब एक बजे भाग्य नारायण श्री पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाश आ धमके. इस दौरान हथियार दिखाकर उन्होंने 50 हजार रुपये लूट लिए.
- वहीं, कदमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की सुबह पुलिस-प्रशासन को धता बताते हुए व्यवसायी से दिनदहाड़े साढे चार लाख रुपये लूट लिए.
- बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
नए एसएसपी ने किया था ये दावा
एसएसपी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल और पुराने केसों का अति शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया है. प्रतिदिन छापेमारी और पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हत्या, लूट, बलात्कार, साम्प्रदायिक हिंसा को रोकना उनका मुख्य लक्ष्य है. जिस भी क्राइम की एफआईआर थाना में दर्ज हो गई है, उन केसों में गिरफ्तारी एक हफ्ते के भीतर में हो जानी चाहिए. ताकि अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में डर कायम हो सके.
नए एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने पदभार संभालने के बाद कहा था कि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी. ऐसे में लगातार दूसरे दिन इस तरह की वारदात से कई सवाल खड़े करते हैं.