पटना: सीबीआई (CBI) के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) शाखा मानपुर गया की तत्कालीन शाखा प्रबंधक प्रीति सिंह समेत सात लोगों को प्राथमिकी का अभियुक्त बनाते हुए सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने सभी अभियुक्तों पर भादवि की धाराएं 467, 468, 471, 409 और 120वी, 134 में प्राथमिकी दर्ज (FIR) किया है.
यह भी पढ़ें- मधुबनी: नल जल योजना में 9 लाख 80 हजार की हेराफेरी, 3 आरोपी गिरफ्तार एक फरार
मामले का खुलासा तब हुआ, जब मानपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार दास ने उच्च पदाधिकारियों के नेतृत्व में जांच कमेटी बिठा कर जांच कराया. जांच में पाया गया कि प्रीति सिंह ने अपने रिश्तेदारों और अन्य व्यक्तियों के नाम व्यक्तिगत लाभ के लिए 60 खाता खुलवाया. फिर 7 करोड़ 96 लाख 916 रुपये का सरकारी राशि का गबन किया गया.
गबन के बारे में पता चलने पर सुजीत कुमार दास की सूचना पर मुफसिल थाना गया में 18 जुलाई 2021 को कांड संख्या 267/2020 दर्ज किया गया. बाद में इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया.
सीबीआई ने 10 अगस्त 2021 को प्रीति सिंह के अलावा रिश्तेदार विजय कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, कोतवाली गया की उर्मिला सिंह, तेलभर नालंदा निवासी श्रवण कुमार सिंह, शुभम कुमार और लालगंज वाराणसी निवासी विवेक सिंह के खिलाफ गबन का उक्त मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.
यह भी पढ़ें- पटना: सात निश्चय योजना में 45 लाख रुपए का किया गबन, फरार चल रही मुखिया गिरफ्तार