पटनाः पटना विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में सीबीसीएस को स्वीकृति मिल गई है. इससे छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में फायदा मिलेगा. सीबीसीएस के तहत कई वोकेशनल कोर्स के नए सिलेबस को स्वीकृति मिल गई है. जिसमें सीबीसीएस के तहत ही पढ़ाई शुरू की जाएगी.
सीबीसीएस के तहत शुरू होगी पढ़ाई
पटना विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सीबीसीएस के तहत कई वोकेशनल कोर्स के नए सिलेबस को स्वीकृति मिल गई है. इसी के साथ पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में चलाए जा रहे वोकेशनल कोर्स में सीबीसीएस के तहत पढ़ाई शुरू की जाएगी. वहीं, सामान्य कोर्स में अभी सिलेबस तैयार नहीं हुआ है और उसे स्वीकृति नहीं मिली है. अगले सत्र से ही सामान्य कोर्स में सीबीसीएस लागू होगा. बैचलर इन सोशल वर्क, बीबीए, बीसीए और बीएमसी को भी सीबीसीएस के तहत स्वीकृति मिल गई है.
छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मिलेगी राहत
पटना विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स से सीबीसीएस के तहत सिलेबस को स्वीकृति मिली है. अब उसे राजभवन में स्वीकृति के लिए भेजा गया है. बहरहाल पटना विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय से छात्रों को कई तरह की राहत मिलेगी. वोकेशनल कोर्स जो रोजगार परक कोर्स होते हैं. उसमें सीबीसीएस की स्वीकृति मिल जाने से कई तरह के रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.