पटना: दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के नीतीश आहार दहाई टोला में होली की रात बच्चे के झगड़े के विवाद में हुई गोलीबारी में 2 नामजद और 9 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि उसरी बांध निवासी राज कुमार यादव व मनीष कुमार की हत्या के मामले में मामला दर्ज कराया गया है. मृतक राज कुमार के भाई बजरंगी कुमार के बयान पर नीतीश आहार दहाई टोला निवासी मुन्ना यादव व सुजीत कुमार पर नामजद प्राथमिकी हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत
पुलिस कर रही है कैंप
नीतीश आहार दहाई टोला में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मृतक राज कुमार के भाई बजरंगी कुमार के बयान पर जख्मी मुन्ना यादव व उनके पट्टीदार सुजीत कुमार समेत 9 अज्ञात लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में दोनों गुटों में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. ताकि किसी अनहोनी घटनाओं की पुनरावृति नहीं की जा सके.
इलाज के दौरान हो गई थी मौत
थानाअध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी मुन्ना यादव व सुजीत जख्मी हालत में निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है. अन्य अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि होली की रात नीतीश आहार दहाई टोला में बच्चे के रंग लगाने को लेकर मुन्ना यादव व पप्पू यादव के बीच मारपीट व दर्जनों राउंड गोलीबारी में उसरी बांध निवासी राज कुमार यादव व मनीष कुमार की गोली लगने0 से इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.