ETV Bharat / state

Bihar Politics: बलियावी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा, पार्टी से निष्कासित करे जदयू- सुशील मोदी - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी (JDU leader Ghulam Rasool Baliyavi) के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बलियावी के बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही जदयू को गुलाम रसूल बलियावी को पार्टी से तुरंत बाहर करने की भी मांग की है.

बीजेपी नेता सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:04 PM IST

  • प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
    •बलियावी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो
    •बलियावी को पार्टी से निष्कासित करें
    •जदयू को सेना के शौर्यपर भरोसा नहीं

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP Leader Sushil Modi) ने जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की बात कही है. बीजेपी सांसद ने मंगलवार को अपने एक बयान में जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसके अलावा जदयू पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला और गुलाम रसूल बलियावी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas controversy: सुशील मोदी बोले- 'बिहार सरकार हिंदू विरोधी..मानस द्रोही मंत्री को बर्खास्त करें'

बलियावी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा: बीजेपी सांसद ने अपने एक बयान में गुलाम रसूल बलियावी के 'हर शहर को कर्बला में बदल देंगे' और सेना में मुस्लिमों को 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने जैसे बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही. सुशील मोदी ने गुलाम रसूल को जदयू से निष्कासित किए जाने की भी बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार समाज में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और अल्पसंख्यकों का वोट लेने के लिए ऐसे नेताओं से बयान दिलवा रहे हैं.

सुशील मोदी ने जदयू को दी चुनौती: बीजेपी नेता ने जदयू को ललकारते हुए कहा कि जदयू में हिम्मत है तो गुलाम रसूल बलियावी जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू को भारतीय सेना के शौर्य पर भी भरोसा नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चार साल बाद बरसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सेना में धर्म के आधार पर नियुक्ति नहीं होती है. बीजेपी सांसद ने गुलाम रसूल बलियावी पर अविलंब देशद्रोह का मामला दर्ज करने और जदयू से निकालने की मांग की है.

  • प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
    •बलियावी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो
    •बलियावी को पार्टी से निष्कासित करें
    •जदयू को सेना के शौर्यपर भरोसा नहीं

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP Leader Sushil Modi) ने जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की बात कही है. बीजेपी सांसद ने मंगलवार को अपने एक बयान में जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसके अलावा जदयू पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला और गुलाम रसूल बलियावी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas controversy: सुशील मोदी बोले- 'बिहार सरकार हिंदू विरोधी..मानस द्रोही मंत्री को बर्खास्त करें'

बलियावी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा: बीजेपी सांसद ने अपने एक बयान में गुलाम रसूल बलियावी के 'हर शहर को कर्बला में बदल देंगे' और सेना में मुस्लिमों को 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने जैसे बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही. सुशील मोदी ने गुलाम रसूल को जदयू से निष्कासित किए जाने की भी बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार समाज में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और अल्पसंख्यकों का वोट लेने के लिए ऐसे नेताओं से बयान दिलवा रहे हैं.

सुशील मोदी ने जदयू को दी चुनौती: बीजेपी नेता ने जदयू को ललकारते हुए कहा कि जदयू में हिम्मत है तो गुलाम रसूल बलियावी जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू को भारतीय सेना के शौर्य पर भी भरोसा नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चार साल बाद बरसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सेना में धर्म के आधार पर नियुक्ति नहीं होती है. बीजेपी सांसद ने गुलाम रसूल बलियावी पर अविलंब देशद्रोह का मामला दर्ज करने और जदयू से निकालने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.