ETV Bharat / state

पटना: नल जल योजना की राशि निकासी के बाद भी कार्य अधूरा, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - पटना समाचार

जिले में नल जल योजना की राशि लेने के बाद भी ठेकेदारों ने कार्य न कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले को दर्ज कराए 9 महीने बीत गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसे लेकर बीडीओ ने तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

case filed against three people for withdrawal of nal jal yojana
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:01 AM IST

पटना: जिले में नल जल योजना की राशि निकासी के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है. यह मामला पतलापुर पंचायत का हैं, जहां दानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 9 महीने पहले जल नल योजना के तहत ठीकेदारी का काम कर रहे थे. वहीं पैसा निकासी के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका, जिसे लेकर ठेकेदारों ने मामला दर्ज कराया था.
ठेकेदारों ने कराया था मामला दर्ज
दानापुर दियारा के पतलापुर पंचायत में नल जल योजना की राशि लेने के बाद भी ठेकेदारों ने कार्य न कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर वार्ड सदस्‍यों ने एसडीओ से न्याय की गुहार लगाई है. पंचायत के वार्ड सदस्‍य शिवझरीया देवी और संतोष कुमार प्रसाद ने एसडीओ से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शिवझरिया देवी ने बताया है कि नल जल योजना में गड़बड़ी और वार्ड सदस्‍य से राशि ट्रांसफार कराने के बाद भी काम नहीं किया गया. वहीं इस मामले को लेकर बीडीओ ने मुखिया समेत तीन लोगों के विरूद्ध शाहपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले को करीब 9 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं थानाध्‍यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद आवश्‍यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पटना: जिले में नल जल योजना की राशि निकासी के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है. यह मामला पतलापुर पंचायत का हैं, जहां दानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 9 महीने पहले जल नल योजना के तहत ठीकेदारी का काम कर रहे थे. वहीं पैसा निकासी के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका, जिसे लेकर ठेकेदारों ने मामला दर्ज कराया था.
ठेकेदारों ने कराया था मामला दर्ज
दानापुर दियारा के पतलापुर पंचायत में नल जल योजना की राशि लेने के बाद भी ठेकेदारों ने कार्य न कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर वार्ड सदस्‍यों ने एसडीओ से न्याय की गुहार लगाई है. पंचायत के वार्ड सदस्‍य शिवझरीया देवी और संतोष कुमार प्रसाद ने एसडीओ से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शिवझरिया देवी ने बताया है कि नल जल योजना में गड़बड़ी और वार्ड सदस्‍य से राशि ट्रांसफार कराने के बाद भी काम नहीं किया गया. वहीं इस मामले को लेकर बीडीओ ने मुखिया समेत तीन लोगों के विरूद्ध शाहपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले को करीब 9 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं थानाध्‍यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद आवश्‍यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.