पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव तीनों पर घरेलू हिंसा के आरोप में पटना महिला थाने में केस दर्ज कराया गया है. ये केस तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने दर्ज करवाया है. ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ महिला थाने पहुंची और थाना अध्यक्ष से तीनों की गिरफ्तारी की मांग की.
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर महिला गार्डों के साथ मिलकर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ने उनके बाल पकड़कर घसीटे और मारपीट की. रोती-बिलखती ऐश्वर्या राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए राबड़ी देवी पर गंभीर आरोप लगाए.
'मुझे उठाकर बाहर फेंक दिया'
ऐश्वर्या ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने मेरे पिता और मेरे खिलाफ पोस्टर छपवाए हैं. इस बाबत मैंने सास राबड़ी देवी से कहा कि तेज प्रताप को मुझसे प्रॉब्लम है, इसमें पिता को नहीं घसीटा जाए. इस बात पर राबड़ी देवी भड़क उठीं और उन्होंने मुझे मेरे बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझे घर से बाहर निकलवा दिया. ऐश्वर्या ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों से मुझे घसीटते हुए घर से बाहर निकलवाया.
गिरफ्तारी की मांग
पिता चंद्रिका राय की मौजूदगी में ऐश्वर्या ने कहा कि मेरे फोन में सबूत मौजूद थे, उन्होंने मेरा फोन छीन लिया है. वहीं, चंद्रिका राय ने बताया कि बेटी के पैरों में चोट लगी है. इस दौरान दोनों ने राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की. घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दोनों ने राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान सचिवालय पुलिस और महिला हेल्पलाइन से आरती जायसवाल मौके पर मौजूद थी.