पटना: कोरोना काल में निजी अस्पताल और निजी एंबुलेंस द्वारा सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में पटना बाईपास रामकृष्णा नगर स्थित मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल में मरीज के परिजन से सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि लेने संबंधी शिकायत वैशाली के विजय कुमार सिंह ने दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया
मनमानी राशि वसूलने पर कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के धावा दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की. सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लेने संबंधी शिकायत की जांच में पुष्टि के बाद मेडीवर्ल्ड अस्पताल के खिलाफ राम कृष्णा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. मेडीवर्ल्ड अस्पताल मरीज के परिजन से 1 लाख 15 हजार रुपए की राशि वसूली थी, जबकि रसीद मात्र 50 हजार की ही दी.
ये भी पढ़ें- बोले ADG जितेंद्र कुमार- 'बिहार में 90% से अधिक पुलिसकर्मियों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज'
मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज
इसके अलावा मेडीवर्ल्ड अस्पताल कोविड मरीजों के इलाज के लिए सूचीबद्ध भी नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए धावा दल के मजिस्ट्रेट गौरव रंजन कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संपतचक ने राम कृष्णा नगर थाना में भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निजी अस्पताल नियमानुसार सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही राशि लें, अन्यथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.