पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच (Car suddenly caught fire in Gandhi Maidan Patna) गया. दरअसल पटना के गांधी मैदान में क्रिसमस की रात गांधी मैदान परिसर के अंदर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार में से बड़े-बड़े आग की लपटें उठने लगी. इस दौरान परिसर के अंदर मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई. हालांकि गांधी मैदान थाने की पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर आग लगने वाली जगह से लोगों को दूर हटाया.
ये भी पढ़ें: पटना : हस्तशिल्पियों के उत्पादों से सजा गांधी मैदान, 100 स्टाल लगाए गए
कार में लगी अचानक आग: वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि गांधी मैदान परिसर के अंदर सरस मेला (Saras Mela in Gandhi Maidan Complex) लगा है और इस दौरान गांधी मैदान परिसर के अंदर क्रिसमस की रात हजारों की संख्या में लोग घूमने आए हुए हैं. इसी दौरान मेला परिसर पार्किंग के बाहर लगी एक कार में अचानक आग लग गई. हालांकि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ी में मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने अपने सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया है.
गांधी मैदान परिसर के अंदर लगा है सरस मेला: राजधानी पटना के गांधी मैदान में हस्तकला और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरस मेला का आयोजन किया गया है. मेला का उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने किया था. इस बार मेले में के जीविका से जुड़ी महिलाओं ने भी स्टॉल्स लगाया है.
"गांधी मैदान परिसर के अंदर मेला लगा है. इस दौरान गांधी मैदान परिसर के अंदर क्रिसमस की रात हजारों की संख्या में लोग घूमने आए हुए हैं और इस दौरान मेला परिसर पार्किंग के बाहर लगी एक कार में अचानक आग लग गई. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी पहुची और आग को काबू कर लिया गया है." :-थानाध्यक्ष, गांधी मैदान
ये भी पढ़ें: कोरोना से नहीं भारत जोड़ो यात्रा से डर रहे पीएम, नीतीश की बिहार यात्रा पर सियासत ठीक नहीं: पप्पू यादव