ETV Bharat / state

पटना से लूटी गई कार वैशाली में बरामद, 3 अपराधी भी गिरफ्तार

पुनपुन थाना क्षेत्र से लूटी गई कार को पुलिस ने वैशाली से बरामद किया है. घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:59 PM IST

पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्‍व में गठित टीम ने छापेमारी कर पुनपुन थाना के मरांची के पास से बीते दिनों चालक को बंधक बना लूटी गई स्‍विफ्ट डिजायर कार को वैशाली से बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने मामले में संलिप्‍त तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. अन्य तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों में दानापुर के सुल्‍तानपुर निवासी दीपक कुमार, दानापुर के ही नया टोला के सोनू कुमार व वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाने के सदुल्‍लापुर निवासी राजेश कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार दीप‍क व सोनू लूट की घटना में शामिल थे. जबकि राजेश ने उनसे 40 हजार रुपए में लूटी गई कार खरीदी थी.

इस बाबत एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया ‘पुनपुन थाना के मरांची-नीमा-वैसा के पास बीते 10 अप्रैल की रात स्‍विफ्ट डिजायर कार (बीआर01- पीजे- 8276) लूट ली गई थी. सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्‍यम से इस घटना में शामिल दीपक कुमार को बीते मंगलवार की शाम मरांची के पास से उस वक्‍त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने ससुराल जा रहा था. उसकी निशानदेही पर सोनू कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर राजेश के घर से लूटी गई कार भी बरामद कर ली.’

बताया जाता है कि लूटी गई कार राजेश ने 40 हजार रूपए में खरीदी थी. छापेमारी टीम में पुनपुन अंचल निरीक्षक अंगेश कुमार राय, थानाध्‍यक्ष कुंदन कुमार सिंह, अवर पुलिस निरीक्षक टीएन सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र राम व आरएन सिंह शामिल थे.

ये है मामला
बता दें कि बीते 10 अप्रैल की रात पोठही जाने के बहाने पटना के दानापुर हाथीखाना मोड के पास पांच बदमाशों ने ओला के माध्‍यम से एक स्‍विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक कराई थी और पुनपुन थाना के मरांची के पास पहुंचने के बाद चालक की आंखों में धूल डालकर उसके साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद उसका हाथ पैर बांधकर उसके पास से मोबाइल व पांच हजार रुपए ले लिए और कार के साथ फरार हो गए थे. चालक ने अगली सुबह थाने में मामले दर्ज कराया था.

पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्‍व में गठित टीम ने छापेमारी कर पुनपुन थाना के मरांची के पास से बीते दिनों चालक को बंधक बना लूटी गई स्‍विफ्ट डिजायर कार को वैशाली से बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने मामले में संलिप्‍त तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. अन्य तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों में दानापुर के सुल्‍तानपुर निवासी दीपक कुमार, दानापुर के ही नया टोला के सोनू कुमार व वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाने के सदुल्‍लापुर निवासी राजेश कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार दीप‍क व सोनू लूट की घटना में शामिल थे. जबकि राजेश ने उनसे 40 हजार रुपए में लूटी गई कार खरीदी थी.

इस बाबत एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया ‘पुनपुन थाना के मरांची-नीमा-वैसा के पास बीते 10 अप्रैल की रात स्‍विफ्ट डिजायर कार (बीआर01- पीजे- 8276) लूट ली गई थी. सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्‍यम से इस घटना में शामिल दीपक कुमार को बीते मंगलवार की शाम मरांची के पास से उस वक्‍त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने ससुराल जा रहा था. उसकी निशानदेही पर सोनू कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर राजेश के घर से लूटी गई कार भी बरामद कर ली.’

बताया जाता है कि लूटी गई कार राजेश ने 40 हजार रूपए में खरीदी थी. छापेमारी टीम में पुनपुन अंचल निरीक्षक अंगेश कुमार राय, थानाध्‍यक्ष कुंदन कुमार सिंह, अवर पुलिस निरीक्षक टीएन सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र राम व आरएन सिंह शामिल थे.

ये है मामला
बता दें कि बीते 10 अप्रैल की रात पोठही जाने के बहाने पटना के दानापुर हाथीखाना मोड के पास पांच बदमाशों ने ओला के माध्‍यम से एक स्‍विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक कराई थी और पुनपुन थाना के मरांची के पास पहुंचने के बाद चालक की आंखों में धूल डालकर उसके साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद उसका हाथ पैर बांधकर उसके पास से मोबाइल व पांच हजार रुपए ले लिए और कार के साथ फरार हो गए थे. चालक ने अगली सुबह थाने में मामले दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.