ETV Bharat / state

बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग - कैंडल मार्च

पटना के बिहटा में डबल मर्डर मामले को लेकर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:20 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बिहटा में हुए डबल मर्डर (Double Murder) के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंडल मार्च (Candle March) निकाला है. इसके साथ ही अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली है.

इसे भी पढ़ें: शराब पीने से रोकने पर हलवाई की गोली मारकर हत्या, श्राद्ध कर्म के लिए तैयार कर रहा था खाना

बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में किशुनपुर गांव के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च किशुनपुर गांव से होते हुए बिहटा चौक तक निकाला गया. इस कैंडल मार्च में काफी संख्या में गांव के युवा वर्ग शामिल देखे गए. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि किशुनपुर गांव के दो नवयुवकों की निर्मम हत्या की गई है. क्षेत्र में पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो चुका है. आए दिन किसी न किसी की हत्या कर दी जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पटना में युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

'बीते शनिवार की देर रात मेरे भाई और चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी के विरोध में हम सब और गांव के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला है. इस कैंडल मार्च के जरिए सरकार और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जो भी हत्या में शामिल अपराधी हैं, उन्हें स्पीड ट्रायल के जरिए सख्त से सख्त सजा दी जाए. आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.' -प्रकाश कुमार सिंह, मृतक का भाई

मृतक के भाई अमन कुमार सिंह ने सोमवार को स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के भतीजा सोनू कुमार सहित तीन अन्य लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अन्य तलाशी में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इस संबंध में सहायक थाना प्रभारी शयमला कुमार का कहना है कि मृतक सह पोर्पर्टी डीलर राहुल कुमार सिंह के भाई के माध्यम से लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें विधायक भाई वीरेन्द्र के भतीजा सोनू कुमार सहित पैतृक संपत्ति के पूर्व मालिक प्रयागराज वर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार महतो की पत्नी संध्या देवी, स्व. मनोज कुमार महतो की पत्नी सुनीता देवी और कमांडर उर्फ सिंह को नामजद करते हुए अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए नामजद अभियुक्त किशुनपुर निवासी संध्या देवी, सुनीता देवी और कमांडर उर्फ वयास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के पास जमीन के विवाद को लेकर शनिवार की देर रात तकरीबन 12 से 1 बजे के आसपास सो रहे तीन लोगों के पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी गई थी. जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अजित सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है.

मृतक के परिजनों ने बताया है कि जिससे जमीन लिया गया है उसी के गोतिया, पाटीदार के लोगों के द्वारा आए दिन मारपीट की जा रही थी. बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा जा रहा था. इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके कारण ही यह घटना घटी है.

मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि उसके भाई ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. उसी को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था. शनिवार को जब दीवार घेरने के लिए ये लोग वहां सोए थे, तभी अपराधियों ने देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल हो गया है.

गौरतलब हो कि बिहटा में पिछले 2 दिनों में 3 लोगों की हत्या के बाद लोगों में अपराधियों का डर बन चुका है. स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह पुलिस प्रशासन फेल है. जिसके कारण आए दिन किसी न किसी की हत्या कर दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.