पटना: मसौढ़ी के लाल शहीद जवान अमित सिंह (Martyred Amit Kumar Singh) की याद में शहर में कैंडल मार्च निकाला (Candle march in memory of martyr jawan In Patna) गया. इसके साथ ही उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी कि लोगों ने नारेबाजी की. शहीद अमित कुमार सिंह की शहादत पर मसौढ़ी शहर में आज कैंडल मार्च का आयोजन किया गया था. मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर पूरे शहर में घुमाते हुए तारेगना रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च निकाला गया. लोगों ने शहीद की श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कहा कि शहीद की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इसका बदला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- वैशाली: BSF जवान ब्रजेश मिश्रा का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद जवान के याद में कैंडल मार्च : दरअसल, 14 नवंबर को अरुणाचल बॉर्डर पर राजपूत रेजीमेंट में पदस्थापित जवान अमित कुमार सिंह की हत्या हो गई थी. जिसको लेकर पूरे पटना जिला के तमाम प्रखंडों में जगह-जगह पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. शहीद अमित कुमार सिंह धनरूआ के बौरही गांव के रहने वाले थे जो 2019 में राजपूत रेजीमेंट में अरुणाचल बॉर्डर पर पदस्थापित थे. जहां 14 नवंबर को अपराधियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर पूरे जिले भर में शोकाकुल कार्यक्रम चल रहो हैं. इसी क्रम में मसौढ़ी शहर में तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी, सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने कैंडल मार्च का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शहीद जवान के लिए निकाला गया कैंडल मार्च : गौरतलब है कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के रहने वाले अमित कुमार सिंह अरुणाचल बॉर्डर पर शहीद (Amit Kumar Singh Martyred on Arunachal Border) हो गये थे. मसौढ़ी के लाल शहीद अमित सिंह का पार्थिव शरीर गुरूवार यानी 17नवंबर की सुबह उनके पैतृक आवास धनरूआ के बौरही गांव में पहुंचा था. पूरा गांव नम आंखों से मर्माआहत होते हुए शहीद के अंतिम दर्शन किया. अमित कुमार सिंह 2019 में राजपूत रेजीमेंट में जवान के पद पर बहाल हुए थे.