ETV Bharat / state

पटना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए पांचवें दिन 800 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 54 प्रतिशत का हुआ चयन - बिहार न्यूज

Agniveer Recruitment in Bihar:अग्निवीरों की भर्ती के पांचवें दिन 800 से युवा अगिनवीरों ने दौड़ लगाई. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है. 28 नंवबर को अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए सात जिले के अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

दानापुर में बिहार रेजिमेंट सेंटर मेंअग्निवीर भर्ती  के अभ्यर्थी
दानापुर में बिहार रेजिमेंट सेंटर मेंअग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 11:05 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में अग्निवीर अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थी पांचवें दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. सोमवार को पटना और सीवान जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब 800 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. 28 नंवबर को अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए सात जिले के अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी भाग लेंगे.

54 प्रतिशत का चयन: दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लॉन्ग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि पांचवें दिन पटना और सीवान जिले के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ लगाई.

अभ्यर्थियों रैली मैदान में देर रात से लगी कतार: उन्होंने बताया कि देर रात्रि करीब 2.45 बजे सेे अभ्यर्थियों रैली मैदान के लिए कतार में लगे गये थे. उन्होंने बताया कि दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है.

शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया : उन्होंने बताया कि दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधर पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन की गई है. दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग-जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार करना होता है. इस प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थियों के शारिरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है.

रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अत्यंत जरूरी : कर्नल मेहता ने कहा कि मेडिकल जांच के अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अत्यंत जरूरी है.ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ एक गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद भी कुछ एक अभ्यर्थी दस्तवजों की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है. उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वहीं दस्तावेज दर्शायें जो वास्तव में अभ्यर्थी के पास है. जैसे कि एसीसी, एबीसी सर्टिफिकेट, खेलकूद प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र जिससे अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ मिल रहा हो.

ये भी पढ़ें

पटना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए तीसरे दिन 700 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 50 प्रतिशत का हुआ चयन

Agniveer Recruitment: अग्निवीर बनने के लिए युवा रोजाना लगा रहें दौड़, जोश दिखा हाई

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में अग्निवीर अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थी पांचवें दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. सोमवार को पटना और सीवान जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब 800 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. 28 नंवबर को अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए सात जिले के अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी भाग लेंगे.

54 प्रतिशत का चयन: दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लॉन्ग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि पांचवें दिन पटना और सीवान जिले के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ लगाई.

अभ्यर्थियों रैली मैदान में देर रात से लगी कतार: उन्होंने बताया कि देर रात्रि करीब 2.45 बजे सेे अभ्यर्थियों रैली मैदान के लिए कतार में लगे गये थे. उन्होंने बताया कि दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है.

शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया : उन्होंने बताया कि दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधर पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन की गई है. दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग-जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार करना होता है. इस प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थियों के शारिरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है.

रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अत्यंत जरूरी : कर्नल मेहता ने कहा कि मेडिकल जांच के अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अत्यंत जरूरी है.ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ एक गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद भी कुछ एक अभ्यर्थी दस्तवजों की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है. उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वहीं दस्तावेज दर्शायें जो वास्तव में अभ्यर्थी के पास है. जैसे कि एसीसी, एबीसी सर्टिफिकेट, खेलकूद प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र जिससे अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ मिल रहा हो.

ये भी पढ़ें

पटना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए तीसरे दिन 700 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 50 प्रतिशत का हुआ चयन

Agniveer Recruitment: अग्निवीर बनने के लिए युवा रोजाना लगा रहें दौड़, जोश दिखा हाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.