पटनाः जेडीयू से राज्यसभा उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर सीएम नीतीश कुमार के साथ नामांकन भरने पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं, बीजेपी से राज्यसभा उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने भी नामांकन का पर्चा भरा. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार सहित बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
रामनाथ ठाकुर और हरिवंश ने नामांकन भरा
बिहार विधानसभा सचिव कक्ष में राज्यसभा प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. राज्यसभा चुनाव के लिए नामाकंन भरने की आज आखिरी तारीख थी. जेडीयू की ओर से उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर ने सीएम की मौजूदगी में पर्चा भरा. इस मौके पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद रहे.
विवेक ठाकुर ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया
वहीं, बीजेपी से राज्यसभा उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने नामांकन किया. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित आधा दर्जन मंत्री मौजूद थे. श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है, विवेक ठाकुर लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे थे.