पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर का नजारा बदला-बदला सा है. ना सिर्फ पार्टी के भवन में नया निर्माण कार्य हो रहा है, बल्कि बैठकों के लिए विशेष रूप से बनाए गए स्टेज पर अब तेजस्वी और तेजप्रताप की जगह लालू और राबड़ी की तस्वीर नजर आ रही है.
वहीं पार्टी में अनुशासन पहले से ही चर्चा का विषय रहा है, लेकिन चुनाव में पार्टी को जिन नतीजों की उम्मीद है, उसमें पार्टी का यह नया चेहरा कितना मददगार साबित हो पाएगा. ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
दरअसल, जब से राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव किया है तब से पार्टी में अनुशासन एक बड़ा विषय रहा है. जिस पर रघुवंश सिंह समेत कई नेताओं ने टिप्पणी की है फिर भी अनुशासन बरकरार रहा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि किसी भी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और किसी बड़े बदलाव के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है, जो खुद अनुशासित नहीं हैं, वही इस बारे में शिकायत करते हैं.
दफ्तर की बढ़ी चमक दमक
नए प्रदेश नेतृत्व के आने के बाद पार्टी दफ्तर की चमक दमक बढ़ी है. हाल के दिनों में तेजस्वी यादव लगातार पार्टी के दफ्तर का दौरा कर रहे हैं. वे हर कुछ दिन पर पार्टी के दफ्तर पहुंचते हैं. पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी काफी दिनों के बाद दफ्तर पहुंची और निर्माण कार्यों का जायजा लिया था.
पार्टी का चेहरा होंगे तेजस्वी यादव
दफ्तर में अब लालू यादव प्रमुखता से हर जगह नजर आ रहे हैं. उनके पोस्टर और मुख्य स्टेज पर भी लालू और राबड़ी की तस्वीर लगाई गई है. कहीं न कहीं यह इस बात की ओर इशारा कर रही है कि परिवार में किसी एक चेहरे को प्रमोट करने को लेकर परेशानी से बचने के लिए सिर्फ लालू और राबड़ी को इस बार के चुनाव में सामने रखा जाएगा. हालांकि पार्टी का चेहरा तो तेजस्वी यादव ही होंगे.
'नेता से मिलने के लिए नहीं होनी चाहिए रुकावट'
वहीं पार्टी में अनुशासन और अन्य बातों को लेकर पार्टी के नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. पार्टी के महासचिव सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि जंग की तैयारी हो रही है. जंग के मैदान में सैनिक को अनुशासन सिखाएंगे, तो जंग जीतेंगे कैसे. उन्होंने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने नेता से मिलने के लिए बीच में कहीं कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बदलाव कहीं ना कहीं पार्टी से कार्यकर्ताओं को दूर कर रहा है.
'लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी'
हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अनुशासन किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है. बिना सिस्टम के कोई काम नहीं होता है. पार्टी में अनुशासन पहले से भी रहा है और अब भी बरकरार है. बता दें कि दफ्तर में अब एक बार फिर लालटेन चमक रहा है. हरियाली चारों तरफ है और नए मिजाज के नारों से भी अब दफ्तर पट चुका है. अब देखना है कि इस बड़े बदलाव का चुनाव में पार्टी के परफॉर्मेंस पर कितना असर पड़ता है.