ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान

पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. इस चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान होना है. जिसके लिये आज शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट...

Campaigning for sixth phase will end in today evening
Campaigning for sixth phase will end in today evening
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 12:47 PM IST

पटनाः बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (sixth phase polling) 3 नवंबर को होना है. सोमवार यानी आज शाम 5 बजे छठे चरण के लिये चुनाव प्रचार थम जाएगा. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान होना है. यहां पर मतदान सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित है. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगी.

यह भी पढ़ें - वार्ड सदस्य पद पर जीत का सर्टिफिकेट देने के बाद लिया वापस, 'विजयी उम्मीदवार' ने की EC से शिकायत

निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी जिला को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सभी बैलट बॉक्स पर ग्राम पंचायत का नाम संबंधित मतदान केंद्र का नाम जरूर अंकित करें. बता दें कि छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में 94,188 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया है. छठे चरण का नामांकन 5 अक्टूबर से जारी था, जो 1 नवंबर यानी आज शाम को खत्म हो जाएगा. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

छठे चरण में भी महिला प्रत्याशियों की संख्या पुरुष प्रत्याशियों से अधिक है. 43,840 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं 50,348 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पहले चरण से लेकर के पांचवे चरण तक महिला प्रत्याशी पुरुष प्रत्याशी पर भारी पड़ रही हैं. नामांकन की बात हो या मतदान की बात हो. चुनाव जीतने की बात हो या महिला प्रत्याशी की बात हो. इस बार पंचायत चुनाव में महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जीत भी दर्ज कर रही हैं.

छठे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11,592, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 848, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1,186, ग्राम कचहरी पंच के लिए 11,592, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 848 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 134 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इस बार पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी पुरुष के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे हैं. इस चरण में 3,146 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 123 प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,022, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक जिला परिषद सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी शामिल हैं.

चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया में साफ हो गया है कि पुरुष पर महिला प्रत्याशी भारी पड़ रही है. बुधवार को छठे चरण के मतदान होंगे. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगा. जिसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि छठे चरण में महिला प्रत्याशी का दम कितना दिखा. लेकिन इतना तो तय है कि महिला प्रत्याशी पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चुनाव में प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं और अपनी जीत की दावेदारी भी कर रही हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से मिली जानकारी के अनुसार बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को घरों से मास्क पहन कर पहुंचने के लिए आदेश दिया गया है. वहीं मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. तीन चरण के मतदान में यह देखा गया है कि मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क के ही मतदान के लिए पहुचे थे. इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि मतदान के दिन मतदाता घर से ही मास्क पहन कर आएंगे.

छठे चरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं के चेहरे पर मास्क होना चाहिए. थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही मतदान के लिए अंदर प्रवेश दिया जाए. राज्य पुलिस प्रशासन के हाथों बूथों की सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्था सभी जिलों के जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी. आदर्श मतदान केंद्र पर आकर्षक सजावट की जाएगी. महिला बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर मिली हार.. दबंगई पर उतरे उम्मीदवार .. घर में घुसकर मारपीट का आरोप

पटनाः बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (sixth phase polling) 3 नवंबर को होना है. सोमवार यानी आज शाम 5 बजे छठे चरण के लिये चुनाव प्रचार थम जाएगा. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान होना है. यहां पर मतदान सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित है. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगी.

यह भी पढ़ें - वार्ड सदस्य पद पर जीत का सर्टिफिकेट देने के बाद लिया वापस, 'विजयी उम्मीदवार' ने की EC से शिकायत

निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी जिला को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सभी बैलट बॉक्स पर ग्राम पंचायत का नाम संबंधित मतदान केंद्र का नाम जरूर अंकित करें. बता दें कि छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में 94,188 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया है. छठे चरण का नामांकन 5 अक्टूबर से जारी था, जो 1 नवंबर यानी आज शाम को खत्म हो जाएगा. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

छठे चरण में भी महिला प्रत्याशियों की संख्या पुरुष प्रत्याशियों से अधिक है. 43,840 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं 50,348 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पहले चरण से लेकर के पांचवे चरण तक महिला प्रत्याशी पुरुष प्रत्याशी पर भारी पड़ रही हैं. नामांकन की बात हो या मतदान की बात हो. चुनाव जीतने की बात हो या महिला प्रत्याशी की बात हो. इस बार पंचायत चुनाव में महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जीत भी दर्ज कर रही हैं.

छठे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11,592, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 848, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1,186, ग्राम कचहरी पंच के लिए 11,592, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 848 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 134 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इस बार पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी पुरुष के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे हैं. इस चरण में 3,146 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 123 प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,022, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक जिला परिषद सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी शामिल हैं.

चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया में साफ हो गया है कि पुरुष पर महिला प्रत्याशी भारी पड़ रही है. बुधवार को छठे चरण के मतदान होंगे. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगा. जिसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि छठे चरण में महिला प्रत्याशी का दम कितना दिखा. लेकिन इतना तो तय है कि महिला प्रत्याशी पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चुनाव में प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं और अपनी जीत की दावेदारी भी कर रही हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से मिली जानकारी के अनुसार बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को घरों से मास्क पहन कर पहुंचने के लिए आदेश दिया गया है. वहीं मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. तीन चरण के मतदान में यह देखा गया है कि मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क के ही मतदान के लिए पहुचे थे. इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि मतदान के दिन मतदाता घर से ही मास्क पहन कर आएंगे.

छठे चरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं के चेहरे पर मास्क होना चाहिए. थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही मतदान के लिए अंदर प्रवेश दिया जाए. राज्य पुलिस प्रशासन के हाथों बूथों की सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्था सभी जिलों के जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी. आदर्श मतदान केंद्र पर आकर्षक सजावट की जाएगी. महिला बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर मिली हार.. दबंगई पर उतरे उम्मीदवार .. घर में घुसकर मारपीट का आरोप

Last Updated : Nov 1, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.