पटना: बिहार में लॉकडाउन के 12वें दिन जिला प्रशासन की मुस्तैदी थोड़ी ढीली पड़ती दिखी. दरअसल जो सब्जी मार्केट बनाए गए हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सोमावर को राजधानी में आम नागरिक लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. नगर निगम ने सब्जी दुकान, फल दुकान और किराना दुकान के सामने घेरा लगाकर लोगों को पंक्ति में खड़ा होकर खरीदारी करने को कहा था, कई जगहों पर नगर निगम द्वारा घेरे भी बनाए गए थे. लेकिन जैसे-जैसे लॉकडउन का समय बीतता जा रहा है, सब्जी मार्केट और किराना दुकान के साथ-साथ बाजार के अन्य सभी जगहों पर भीड़ भाड़ सी स्थिति देखने को मिल रही है.
जिला प्रशासन चला रहा मुहिम
बता दें कि लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी में सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बाजार खोलने के आदेश दिए थे. हालांकि, सुबह के समय बाजार में भीड़-भाड़ तो देखने को नहीं मिलती है. लेकिन, शाम के समय में सभी सब्जी मंडियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. सोशल डिस्टेंस का भी कोई पालन करते नहीं दिखता. बता दें कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस लगातार मुहिम चलाता रहता है. इसके बावजूद राजधानी पटना के फल मंडी और सब्जी मंडी में जो हालात देखने को मिलते हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे लॉकडाउन को लेकर पटना जिला प्रशासन की मुहिम कमजोर हो चुकी है.
संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है सोशल डिस्टेंस
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. इस वायरस से फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए ही लॉकडाउन लागू किया गया था. जिला प्रशासन लोगों को घरों से लगातार कम निकलने की हिदायत भी दे रही है. लेकिन लोग जिला प्रशासन की ढील का फायदा उठाकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.