ETV Bharat / state

CAG ने 2018-19 के अपनी रिपोर्ट में कई तरह के वित्तीय अनियमितता का किया खुलासा - राजस्व संग्रह

नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बजट के निर्माण की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं. वित्त विभाग को सुझाव दिया गया है कि बजट तैयारी की जो प्रक्रिया है उसे तर्कसंगत बनाया जाए.

CAG
CAG
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:07 AM IST

पटनाः देश के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश की. इसमें बिहार में सरकारी खजाने से करोड़ों की निकासी की बात कही गई है. रिपोर्ट में सीएजी ने वित्तीय नियमों को दरकिनार कर गलत तरीके से 2.19 करोड़ के गबन की बात कही है. इसमें 2012 से मार्च 2017 के दौरान बेतिया और पटना के 4 कॉलेजों में सुरक्षा, सफाई और गृह व्यवस्था के लिए मानव बल की आपूर्ति के लिए 78.47 करोड़ अधिक भुगतान का खुलासा किया गया है.

मेडिकल कॉलेजों में पाई गई उपकरणों की कमी
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कई तरह की अनियमितता की बात कही है. मेडिकल कॉलेजों में 92 प्रतिशत रिक्तियां है. सीएजी ने पटना के आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पीएमसीएच के अलावा बेतिया और दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 20 विभागों की जांच में 38 में से 32 प्रतिशत तक उपकरणों की कमी पाए जाने का भी खुलासा किया है.

कैग की रिपोर्ट
कैग की रिपोर्ट

बजट के निर्माण की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बजट के निर्माण की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं. वित्त विभाग को सुझाव दिया गया है कि बजट तैयारी की जो प्रक्रिया है उसे तर्कसंगत बनाया जाए. सीएजी ने कहा कि बजट अनुमान और वास्तविकता के बीच का अंतर कम होना चाहिए. यह टिप्पणी वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2018-19 के आय व्यय के आकलन के बाद की गई है.

ये भी पढ़ेः बोले NDA नेता- RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार
अनुमान से कम संग्रह हुआ राजस्व
वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2018-19 के दौरान राजस्व प्राप्त की प्राप्ति 14343 हुई और राजस्व संग्रह में 12.22% की वृद्धि हुई है जबकि बजट के अनुसार 26257 करोड़ का राजस्व संग्रह यानी 16.61 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए थी. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो अनुमान लगाया गया था उससे कम संग्रह हुआ है. वित्तीय वर्ष 2017 -18 से 2018-19 के बीच में 22273 करोड़ यानी 21.70% का इजाफा हुआ यह बजट प्राक्कलन से 8. 66 % कम था.

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कमी
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बिहार में जो कमी है उसको भी उजागर किया है. डॉक्टर, नर्स की कमियों से लेकर आधारभूत संरचना में भी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काफी कमी की बात अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने की है.

पटनाः देश के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश की. इसमें बिहार में सरकारी खजाने से करोड़ों की निकासी की बात कही गई है. रिपोर्ट में सीएजी ने वित्तीय नियमों को दरकिनार कर गलत तरीके से 2.19 करोड़ के गबन की बात कही है. इसमें 2012 से मार्च 2017 के दौरान बेतिया और पटना के 4 कॉलेजों में सुरक्षा, सफाई और गृह व्यवस्था के लिए मानव बल की आपूर्ति के लिए 78.47 करोड़ अधिक भुगतान का खुलासा किया गया है.

मेडिकल कॉलेजों में पाई गई उपकरणों की कमी
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कई तरह की अनियमितता की बात कही है. मेडिकल कॉलेजों में 92 प्रतिशत रिक्तियां है. सीएजी ने पटना के आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पीएमसीएच के अलावा बेतिया और दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 20 विभागों की जांच में 38 में से 32 प्रतिशत तक उपकरणों की कमी पाए जाने का भी खुलासा किया है.

कैग की रिपोर्ट
कैग की रिपोर्ट

बजट के निर्माण की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बजट के निर्माण की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं. वित्त विभाग को सुझाव दिया गया है कि बजट तैयारी की जो प्रक्रिया है उसे तर्कसंगत बनाया जाए. सीएजी ने कहा कि बजट अनुमान और वास्तविकता के बीच का अंतर कम होना चाहिए. यह टिप्पणी वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2018-19 के आय व्यय के आकलन के बाद की गई है.

ये भी पढ़ेः बोले NDA नेता- RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार
अनुमान से कम संग्रह हुआ राजस्व
वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2018-19 के दौरान राजस्व प्राप्त की प्राप्ति 14343 हुई और राजस्व संग्रह में 12.22% की वृद्धि हुई है जबकि बजट के अनुसार 26257 करोड़ का राजस्व संग्रह यानी 16.61 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए थी. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो अनुमान लगाया गया था उससे कम संग्रह हुआ है. वित्तीय वर्ष 2017 -18 से 2018-19 के बीच में 22273 करोड़ यानी 21.70% का इजाफा हुआ यह बजट प्राक्कलन से 8. 66 % कम था.

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कमी
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बिहार में जो कमी है उसको भी उजागर किया है. डॉक्टर, नर्स की कमियों से लेकर आधारभूत संरचना में भी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काफी कमी की बात अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.