पटना: राजधानी में अभिलेख भवन में मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर कवि केदारनाथ मिश्र प्रभात की भी जयंती साथ में मनाई गई. राष्ट्रकवि केदारनाथ मिश्र का 17 सितंबर को जयंती थी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी प्रगति समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण ने की.
राष्ट्रकवियों को किया गया याद
प्रदेश के बेली रोड के अभिलेख भवन में सोमवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभाग के विशेष सचिव डॉ उपेंद्र नाथ पांडे, पटना स्टेशन निदेशक निलेश कुमार, द फरजाना इरफान और डॉक्टर विजय कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर शिवांश पांडे ने कहा कि दिनकर बड़े कवि थे. वहीं केदारनाथ मिश्र भी हिंदी के राष्ट्रीय स्तर के यशस्वी कवि थे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मिश्र ने अपने कविताओं में मानव जीवन के सत्य को दिखाया है. उनकी रचना छायावादी शैली में अपनी आत्मानुभूति की कलात्मक कल्पना है. रामधारी सिंह दिनकर कवि होने के साथ-साथ कविता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि भी थे.
रामधारी सिंह एक सर्वश्रेष्ठ कवि थे- विजय प्रकाश
इस मौके पर मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग के विजय प्रकाश ने कहा कि दिनकर ने राष्ट्र पर बहुत सी रचनाएं की है. राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से दिनकर की रचनाएं ओतप्रोत है. उनकी कविता की शुरुआत ही राष्ट्रप्रेम की कविताओं से हुई थी. लेकिन उन्होंने अपने अंतिम दौर में उर्वशी जैसी प्रेम और श्रृंगार पर आधारित कविताएं लिखी. उन्होंने कहा कि उर्वशी निसंदेह ही कामायनी के बाद सर्वश्रेष्ठ श्रृंगारिक रचना है.