पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में 21 दिसंबर को पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting in Balmiki Nagar) होगी. 21 दिसंबर को होने वाली बैठक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी.
ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार
दरअसल पिछले महीने भी बाल्मीकि नगर में बैठक की चर्चा हुई थी और उसके लिए पूरी तैयारी भी की गई थी. लेकिन उस समय बैठक को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन इस बार बैठक होना तय है, जिसकी तैयारी भी पूरी है.
मुख्यमंत्री नीतीश पहले भी पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं और बड़े फैसले भी लिए हैं. वैसे भी साल की जो अंतिम कैबिनेट होती है, उसे अब तक मुख्यमंत्री राजधानी से बाहर दूसरे जिले में करते रहे हैं. संभवत: इस साल की यह अंतिम कैबिनेट होगी.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र है माता सीता पर मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी
कैबिनेट की इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री बिहार यात्रा के लिए निकलेंगे और उसके लिए भी तैयारी शुरू हो गई है. बैठक को लेकर बिहार सरकार का मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग लेटर भी जारी कर चुका है. जो सभी संबंधित विभागों को भेजा गया है. अब देखना है कि इस बार सीएम बाल्मीकि नगर में होने वाली बैठक क्या कुछ बड़ा फैसला लेते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP