पटनाः बिहार के पटना में कैब ड्राइबर डकैत बन (Cab driver turns dacoit in Patna) गया. मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया. राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में शामिल एक अन्य अपराधी गिरफ्तारी से पहले ही भाग निकला है. जिसके लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video
दरियापुर डकैती की थी योजनाः इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने दी. बताया कि कदम कुआं थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दरियापुर इलाके में रहने वाले एक वृद्ध दंपति के घर में घुसकर यह अपराधी डकैती योजना बना रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कैब ड्राइवर सहित अन्य अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
एक अपराधी मौके से फरारः डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दरियापुर जिला के रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर व्रिद्ध दंपत्ति के घर में घुसकर डकैती करने की योजना रखी थी, जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया. दो अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस पूरे मामले में एक कैब ड्राइवर ने तीन अपराधियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई थी. जिसमें कैब ड्राइवर सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. एक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश चल रही है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. दरियापुर में पांच अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. इसी के आधाकर पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया. वहीं एक कैब ड्राइवर और तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. चारों से पूछताछ की जा रही है." -अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन