पटना: पटना साहिब में रामदेश महतो के घसीटा ऑटोडोरियम में सीएए के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां लोगों को बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से इस कानून को समर्थन देने की बात कही.
इस जागरूकता अभियान में उन्होंने बताया कि भारत सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलती है. इसलिय सीएए से किसी को भी खतरा नहीं है. ये कानून भारत के पड़ोसी देशों में पीड़ित अल्पसंख्यकों को देश में नागरिकता देने के लिए है. देश के किसी भी नागरिकों की नागरिकता को खत्म करने के लिए नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. एकजुट होकर विरोधी पार्टी से सामना करना होगा ताकि देश की अखंडता बरकरार रहे.
हार से बौखलाकर विपक्ष कर रहा बयानबाजी- नंद किशोर यादव
नंद किशोर यादव ने कार्यक्रम के बाद विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अपनी हार से बौखलाकर विपक्ष अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहा है. सीएए को लेकर लोगों को भटका रहा है. लोगों को गुमराह कर रहा है. इसलिए जरूरत है कि इससे बचा जाए. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लोगों को सीएए के प्रति जागरूक करने के लिए जारूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.