पटना: पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस नोट जारी कर बताया कि बक्सर और समस्तीपुर में हुए गोलीकांड में मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं अभियुक्तों से पुलिस ने एक देशी कट्टा तीन कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है.
अभियुक्त से बरादम हुए कारतूस
बक्सर ग्राम खीरी में रुपए के लेनदेन के विवाद में 1 नवंबर को कलेंडर त्रिगुण पिता स्वर्गीय गरीबन त्रिगुण को उनके ग्रामीण मुरलीधर ने गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है. इस संबंध में राजपुर थाना अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मुरलीधर को घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा तीन कारतूस और एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जख्मी का इलाज डीएमसीएच में
वहीं दूसरी घटना समस्तीपुर के ग्राम सिंधिया में 1 नवंबर को आपसी विवाद को लेकर कुंदन ठाकुर पिता स्वर्गीय कैलाश ठाकुर को उनके पड़ोसी रजनीश ठाकुर ने सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जख्मी का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. इस संबंध में कल्याणपुर थाना अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इलाज के दौरान मौत
बेगूसराय ग्राम पंचवा स्थित 1 नवंबर को बजरंगबली चौक के पास आपसी विवाद को लेकर भूषण चौधरी को उनके ग्रामीण ऋषभ कुमार उर्फ टाइगर ने रॉड आदि से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में मौत हो गई. इस संबंध में मुफस्सिल थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त ऋषभ कुमार उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.